ताज़ा खबरें
मणिपुर दौरे पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, राहत शिविरों की करेंगे समीक्षा
परिसीमन के मुद्दे पर आर-पार की लड़ाई शुरू, चेन्नई में पहली बैठक आज
कर्नाटक विधानसभा से 18 बीजेपी विधायक छह महीने के लिए निलंबित

बलिया: बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में गुरुवार को एसडीएम, सीओ के सामने गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह के भाई देवेंद्र प्रताप सिंह और नरेंद्र प्रताप सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों भी नामजद आरोपी हैं। अज्ञात के रूप में दर्ज पांच आरोपी हिरासत में हैं। इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। छह अन्य नामजद व अज्ञात 20 आरोपी फरार हैं। देवेंद्र को रेवती रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।

एनएसए और गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

डीआईजी आजमगढ़ सुभाषचंद दुबे ने बताया कि सभी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एनएसए, गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर के तहत भी कार्रवाई होगी। आरोपियों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी। किसी तरह का कोई दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि वे बलिया में ही कैंप करेंगे। 24 घंटे में परिणाम सामने आएगा।

बलिया: बलिया में पुलिस के सामने हुई हत्या के मामले में आरोपित के पक्ष में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह खुलकर सामने आ गए हैं। शनिवार की सुबह आरोपित धीरेंद्र सिंह के परिवार की महिलाओं और बच्चों को लेकर विधायक थाने पहुंच गए। विधायक का कहना है कि मारपीट में धीरेंद्र का परिवार भी घायल हुआ है। उनकी भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। पुलिस ने केस से पहले मेडिकल की बात कही तो विधायक आरोपित परिवार के लोगों और भीड़ के साथ सीएचसी पहुंचे। वहां कोई डॉक्टर नहीं होने पर जिला अस्पताल रवाना हो गए। भारी भीड़ के कारण पुलिस फोर्स के साथ एसपी भी पहुंच गए हैं।

पीड़ित परिवार की मांग, 50 लाख रुपये मुआवजा और बेटे को नौकरी दिलाए सरकार 

वहीं मृतक के परिवार ने न्याय दिलाने की मांग की है। मृतक के परिवार का कहना है कि उसके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उनको पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। साथ उन्होंने 50 लाख के मुआवजे की भी मांग की है। पीड़ित परिवार ने मृतक जयप्रकाश पाल की पत्नी को पेंशन और उसके बेटे के लिए नौकरी दिलाने की भी सरकार से मांग की है। 

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बाइक सवार तीन बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता डीके गुप्ता की शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। भाजपा नेता पर यह हमला उस समय हुआ जब वह अपनी दुकान बंद करके निकल रहे थे। पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डीके गुप्ता पर बदमाशों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क जाम किया।  

फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल ने बताया कि शुक्रवार रात भाजपा नेता डीके गुप्ता की बाइक पर आए तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों का दावा है कि मृतक डीके गुप्ता भाजपा नेता थे। पटेल ने संवाददाताओं को बताया, "डीके गुप्ता अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे उसी वक्त बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।" पुलिस अधिकारी के मुताबिक, परिजनों ने पीड़ित की जान बचाने के लिए उन्हें आगरा ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हाथरस: हाथरस के चंदपा में बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को फिर गांव पहुंची। सीबीआई ऐसे लोगों को चिन्हित कर पूछताछ कर रही है जो कि इस केस से जुड़े हैं। इसी क्रम में सीबीआई ने उस खेत स्वामी विक्रम उर्फ छोटू से पूछताछ की, जिसके खेत पर बिटिया के साथ वारदात हुई। अन्य लोगों से भी सीबीआई इस प्रकरण को लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो विक्रम उर्फ छोटू ने कई अहम जानकारियां सीबीआई को दी हैं।

इससे पहले सीबीआई की टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे तक आरोपियों के घरों को खंगाला और कपड़ों से लेकर मोबाइल फोन तक के बारे में जानकारी ली और परिवार के सदस्यों के फोन की कॉल डिटेल देखी। 

सूत्रों की मानें तो कुछ सामान टीम अपने साथ ले गई है। जिसमें कपड़े आदि शामिल हैं। अब सीबीआई बिटिया के परिजनों से फिर पूछताछ कर सकती है और जेल में जाकर आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है। आरोपियों को रिमांड पर भी ले सकती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख