ताज़ा खबरें
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: प्रदेश में अनियंत्रित अपराध को लेकर आक्रोशित सपाई सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सड़क पर उतर आए। प्रदेश के उपचुनाव वाले जनपदों को छोड़कर अन्य समस्त जनपदों में आज समाजवादी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश में अनियंत्रित अपराध स्थिति का विवरण देते हुए कहा गया है कि हर दिन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हो रही है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति है। विकास अवरूद्ध है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। सपाइयों ने प्रदेश के हालात देखते हुए राज्यपाल से अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करने की अपील की।

प्रदेश के लगभग सभी जिला मुख्यालयों पर सपाई नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में प्रदेश में जंगलराज होने, अपराधियों के बेलगाम होने, हत्या, लूट व अपहरण जैसी वारदातों की बाढ़ आने के अलावा दलित, पिछड़ों व मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया गया। 

लखनऊ: बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके सचान सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही बसपा की एक पूर्व विधायक मिथिलेश कटियार भी सपा में शामिल हुईं। केके सचान मायावती के खास रहे हैं। 2022 में समाजवादी पार्टी को बढ़त दिलाने के इरादे से अखिलेश यादव ने पिछड़ों की राजनीति करने वाले केके सचान को अपने साथ मिला लिया। सचान बसपा से विधायक भी रह चुके हैं। इसी तरह मिथिलेश कटियार भी बसपा के टिकट पर सिकंदरा सीट से विधायक रह चुकी हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से सिर्फ इन दोनों नेताओं को सदस्यता के लिए बुलाया गया था। उनके साथ जितने भी समर्थक हैं, उन्हें भी पार्टी की सदस्यता जारी कर दी गई है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन मांगे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता और कार्यकर्ता आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अगले साल 26 जनवरी तक जमा कराए जा सकते हैं लेकिन उन सीटों से कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा जहां से अभी समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि आगामी तीन नवंबर को जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वहां से भी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। हालांकि सपा प्रत्याशी का बांगरमऊ सीट से पचार् खारिज हो गया है। सपा का पूरा ध्यान अभी पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूती देना है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को जन संपर्क में लग जाने को कहा है। 

प्रयागराज: 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31661 पदों पर नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार ने चयन में गलतियां होने की बात स्वीकार की है। सोमवार को हाईकोर्ट में सरकार की ओर से माना गया कि कम मेरिट के कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई जबकि अधिक म‌ेरिट वालों को नहीं मिल सकी। 

हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल राघवेंद्र सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बताया कि एनआईसी और बेसिक शिक्षा परिषद से हुई इस गलती के जांच के लिए सरकार ने कमेटी गठित कर दी है। उन्होंने कोर्ट को कि जो भी गलतियां हुई हैं, उन्हें सुधारा जाएगा और गलत चयन रद्द किए जाएंगे। महाधिवक्ता के इस बयान के बाद कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख लगा दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख