ताज़ा खबरें
केंद्र के साथ बैठक बेनतीजा, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने तय कर रखा है कि यहां कोई भी चैन से न रह सके। सब कहीं न कहीं परेशान रहें। विद्युत उपभोक्ताओं को तबाह करने की साजिशें शुरू हैं। जनता को मंहगी बिजली देने का मन बनाए ऊर्जा मंत्री साइकिल की सवारी करके और खुद ही बकाया वसूली करके जनता का ध्यान बंटाने का नाटक कर रहे हैं।

उन्होंने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि जनता से धोखाधड़ी में पारंगत भाजपा सरकार ने उपचुनावों के मद्देनजर चुप्पी साधे रही। अब दीवाली बाद मंहगी बिजली का झटका देने की तैयारी है। भाजपा सरकार 80 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं पर और बोझ डालेगी, जबकि ज्यादा बिजली खपत करने वालों पर राहत बरसेगी। इससे पहले भी बिजली दरों में वृद्धि की जा चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू और किसानों के नलकूप की बिजली दरों में भारी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है।

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के दो सालों को राहत देते हुए गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने दोनों को विवेचना में सहयोग करने और पुलिस को विवेचना शीघ्र पूरी करने का भी निर्देश दिया है। 

यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति एसके पचौरी की खंडपीठ ने मुख्तार अंसारी के सालों अनवर शहजाद व सरजील रजा की याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी व एडवोकेट अजय कुमार श्रीवास्तव को सुनकर दिया है। अनवर शहजाद व सरजील रजा पर गिरोह बनाकर जमीन हथियाने और बेनामी खरीद से संपत्ति बनाने के आरोप  मे दो आपराधिक मामले दर्ज  हैं। याचिका में गाजीपुर कोतवाली में दर्ज एफआईआर रद्द करने की मांग की गई थी। कहा गया था कि शुरू में पुलिस ने संजय सिंह के खिलाफ चार्जशीट तैयार की और विवेचना के दौरान पूरक चार्जशीट में याचियों को भी शामिल कर लिया। कहा गया कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छह शिक्षक व पांच स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए डा. असीम को आगरा खंड, शमशाद अली मेरठ खंड, राम सिंह राणा लखनऊ खंड, आशुतोष सिन्हा वाराणसी खंड और डा. मान सिंह को इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उमाशंकर चौधरी पटेल लखनऊ खंड, लाल बिहारी वाराणसी खंड, संजय कुमार मिश्रा बरेली-मुरादाबाद खंड, धर्मेंद्र कुमार मेरठ खंड, हेवेंद्र सिंह चौधरी हऊआ आगरा खंड और अवधेश को गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया गया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच खण्ड स्नातक और 6 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो गया है। इन खाली एमएलसी सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इन रिक्त सीटों के लिए मतदान आगामी पहली दिसम्बर को होगा।

लखनऊ: प्रदेश की सात विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इन सातों विस सीटों पर 53.62 फीसदी मतदान हुआ। उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गई है। अब 10 नवम्बर को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। कोराना संक्रमण और उपचुनाव होने की वजह से इस बार मतदान प्रतिशत कम होने की आशंका थी। मगर वोटरों ने उत्साह दिखाया और जमकर वोटिंग की।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के अनुसार अमरोहा जिले की नौगवां सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टूण्डला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर नगर की घाटमपुर, देवरिया, जौनपुर की मल्हनी विस सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। इस दौरान हर विस सीट के कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम, वीवीपैट खराब होने की वजह से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। सूचना मिलते ही तत्काल खराब ईवीएम व वीवीपैट को बदला गया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख