ताज़ा खबरें
केंद्र के साथ बैठक बेनतीजा, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए गए किसान
राज्यों के विकास सूचकांक और बीपीएल में विरोधाभास है: सुप्रीम कोर्ट
आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई: नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे
जम्मू में घुसपैठ से जुड़े मामले में 12 स्थानों पर एनआईए की छापेमारी

लखनऊ: प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि पंजाब की कांग्रेस सरकार यूपी के भू-माफिया मुख्तार अंसारी को बचा रही है। उसे संरक्षण दे रही है। उसे उत्तर प्रदेश भेजने में आनाकानी कर रही है।  सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

माफिया से छुड़ाई जमीन पर गरीबों के मकान बनाएंगे

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की नीति है। इसी के तहत भू-माफियाओं के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू-माफियाओं द्वारा ये सभी जमीनें-संपत्तियां दलितों, गरीबों, किसानों, व्यापारियों से या तो छीनी गई थीं या उनका उत्पीड़न कर कब्जा की गई थीं। प्रदेश की भाजपा सरकार ऐसे भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन जमीनों को वापस ले रही है। भविष्य में इन पर गरीबों के लिए आवास निर्मित किए जाएंगे। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने  विधानसभा के उपचुनावों में भाजपा को हराने और सपा रालोद के प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है। अपनी हार के अंदेशे में भाजपा अब सत्ता का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भयभीत करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का इस्तेमाल कर रही है। मतदान की स्वतंत्रता और निष्पक्षता बनी रहे इसके लिए चुनाव आयोग को संवेदनशील क्षेत्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बल लगाना चाहिए और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में कड़ाई बरतनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि उप चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा सरकार के मंत्री  संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं। बेसिक शिक्षामंत्री तो शिक्षकों से सीधे ही भाजपा के पक्ष में मत डलवाने को कह रहे है। प्रधानों, कोटेदारों, लेखपालों और पुलिस कर्मियों को धमकी और प्रलोभन देकर भाजपा सरकार मनमानी करने पर उतारू हैं लेकिन भाजपा की नीति, नीयत, चाल और चरित्र से जनता भलीभांति परिचित हो चुकी है। 

गाजीपुर: विधायक मुख्‍तार अंसारी की पत्नी और बेटों के होटल गजल पर रविवार सुबह प्रशासन के बुलडोजर गरजे। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार गजल होटल ढहा दिया गया। सुबह सात बजे  एसपी सिटी और एडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। रातभर गजल होटल के बाहर दुकानों को खाली करने का काम चलता रहा। कार्रवाई के दौरान महुआबाग और मिश्र बाजार को बैरीकेडिंग करते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। होटल का ध्वस्तीकरण देखने के  लिए सैकड़ाें लोगों की भीड़ जुटी रही। 

शहर के महुआबाग में स्थित मुख्तार अंसारी के होटल गजल पर रविवार सुबह को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नियंत्रक प्राधिकारी बोर्ड विनियमित क्षेत्र गाजीपुर ने शनिवार की शाम गजल होटल के मालिक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी पुत्रगण मुख्तार अंसारी की अपील खारिज कर दी थी।  15 पेज के फैसले में एसडीएम सदर/विनियमित क्षेत्र अधिकारी के ध्वस्तीकरण के फैसले को सही मानते हुए अग्रिम कार्रवाई का आदेश दिया है।

उन्नाव: कांग्रेस से इस्तीफा देने वालीं पूर्व सांसद अन्नू टंडन सपा में शामिल होंगी। शनिवार देर शाम उन्होंने अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी है। अन्नू टंडन वर्ष 2009 में कांग्रेस से चुनाव जीतकर जिले की सांसद बनी थीं।

2014 व 2019 का भी चुनाव लड़ा लेकिन सफलता नहीं मिली। उपेक्षा व प्रदेश नेतृत्व से नाराज होकर उन्होंने 29 अक्तूबर को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार शाम उन्होंने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी।

उन्होंने बताया कि वह दो नवंबर को दोपहर 1 बजे लखनऊ में सपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों सहित सदस्यता लेंगी। उन्होंने अपने ऑडियो मैसेज के जरिये अपने सभी समर्थकों से सपा का साथ देने की अपील भी की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख