ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

लखनऊ: भारत को बदनाम करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब खुद भी फेक न्यूज फैलाने में लग गए हैं। ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ के हमले की घटना से लोगों का ध्यान हटाने के लिए पाक पीएम ने शुक्रवार को कई वीडियो पोस्ट कर ‘भारत में मुस्लिमों पर पुलिस अत्याचार’ का झूठा दावा किया। बांग्लादेश के करीब सात साल पुराने वीडियो को ट्वीट कर इमरान ने दावा किया कि भारतीय पुलिस मुस्लिमों पर अत्याचार कर रही है। हालांकि, सोशल मीडिया पर जब इमरान की किरकिरी होने लगी तो उन्होंने ये वीडियो हटा दिए।

वहीं, यूपी पुलिस ने भी ट्वीट कर साफ किया है कि ये वीडियो यूपी के नहीं हैं। यूपी पुलिस ने ट्वीट किया, यह यूपी से नहीं है बल्कि मई, 2013 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका की घटना का है। वीडियो में इमरान जिन्हें यूपी पुलिस के जवान के तौर पर बता रहे थे, उनकी वर्दी पर साफ-साफ आरएबी लिखा हुआ देखा जा सकता है। आरएबी (रैपिड एक्शन बटालियन) बांग्लादेश पुलिस की आतंक निरोधी इकाई है। इमरान ने जिस वीडियो को ट्वीट किया, वही वीडियो यू-ट्यूब पर 10 सितंबर 2013 को अपलोड किया गया है।

वीडियो के बारे में दावा किया गया है कि हिफाजत-ए-इस्लाम रैली पर बांग्लादेशी पुलिस ने बर्बरता की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख