ताज़ा खबरें
एनईपी पर संसद में हंगामा: सीएम स्टालिन का धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बिलावर हत्याकांड गुलमर्ग फैशन शो पर हंगामा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बस का सफर साधारण बसों में दस पैसा प्रति किलोमीटर और एसी बसों में 22 पैसे तक महंगा हो गया। बढ़ा हुआ किराया गुरुवार की रात बारह बजे से लागू कर दिया गया है। ऐसे में साधारण बस से सौ किलोमीटर तक के सफर पर हर यात्री को दस रुपये ज्यादा किराया देना होगा। वहीं एसी बस का किराया सौ किलोमीटर तक के सफर पर 22 रुपये ज्यादा देना पड़ेगा।

परिवहन निगम बोर्ड ने 27 दिसंबर को बढ़े हुए किराये को मंजूरी दी थी। स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अथॉर्रिटी ने गुरुवार को बढ़े हुए किराये को स्वीकृत प्रदान कर दी। ऐसे में रोडवेज बस का बढ़ा हुआ किराया तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। पहले यह किराया 13 जनवरी को एसटीए की बैठक में मंजूरी होने के बाद लागू होना था। लेकिन किराया बढ़ाने के लिए गुपचुप ढंग से पहली जनवरी को ही एसटीए की बैठक कर ली गई। इसमें मंजूरी कराने के बाद तीन की रात से ही किराया लागू कर दिया गया।

 

लग्जरी बसों में बढ़ा किराया होगा लागू

किराये की बढ़ी हुई दरें साधारण बसों के अलावा, वोल्वो, स्कैनिया, एसी शताब्दी, जनरथ, एसी स्लीपर, महिला स्पेशल पिंक बसों में लागू होगा। यह जानकारी देते हुए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने कहा कि बीते दो वर्षो के दौरान डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ कर्मियों के वेतन में बढ़ोत्तरी की वजह से किराया महंगा किया गया है। इस संबंध में परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश वर्मा ने प्रदेश भर अधिकारियों को गुरुवार रात ही बढ़े हुए किराये का सर्कुलर भी भेज दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख