ताज़ा खबरें
गुजरात मॉडल सिर्फ छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज: कांग्रेस
केरलः नफरती भाषण मामले में बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को जेल भेजा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से पहला वार चिंगरावठी के कलुआ ने किया था। स्याना पुलिस ने कलुआ पुत्र दलवीर निवासी ग्राम चिंगरावठी को सोमवार की रात करीब 12:40 बजे सैदपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कलुआ से कोतवाल, सीओ राघवेंद्र मिश्र और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सघन पूछताछ की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कलुआ ने पूछताछ में बताया 3 दिसंबर को गोकशी के बाद गुस्साए लोग बुलंदशहर-गढ स्टेट हाईवे पर जाम लगा रहे थे। इसी दौरान कलुआ सडक़ पर डालने के लिए कुल्हाड़ी से पेड़ काट रहा था।

उन्होंने कहा, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने कलुआ को पेड़ काटने से रोका। इस पर कलुआ ने कुल्हाड़ी से इंस्पेक्टर पर वार किया, जिससे इंस्पेक्टर का अंगूठा कट गया और सिर में गहरा घाव हो गया। पुलिस ने कलुआ के पास से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कलुआ को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि तीन दिसंबर को हुई हिंसा में आरोपी कलुआ निवासी चिंगरावठी ने इस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से पहला वार कर घायल कर दिया था।

इसके बाद ही आरोपी प्रशांत नट एवं अन्य आरोपियों ने इंस्पेक्टर को घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी प्रशांत नट और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि आरोपी कलुआ फरार चल रहा था। एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार देर रात को कलुआ को पकड़ लिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख