ताज़ा खबरें
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक चलती ट्रेन में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई, जब एक महिला ने युवक को ट्रेन में सिगरेट पीने से मना कर दिया। सिगरेट पीने से मना करने पर युवक बेहद नाराज हो गया और उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, यह घटना जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेन को शाहजहांपुर में रुकवाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस के शाहजहांपुर थाना प्रभारी ए.के. पाण्डेय ने शनिवार को बताया कि पंजाब से चलकर बिहार जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में चिंता देवी (45) अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिये बिहार जा रहीं थीं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उसी बोगी में सोनू यादव ने सिगरेट पीना शुरू किया तो चिंता देवी ने उसे मना किया। विवाद बढ़ने पर यादव ने महिला की गर्दन दबा कर हत्या कर दी।

पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर ट्रेन को शाहजहांपुर में रोका गया और महिला को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख