अयोध्या: सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बाद अब अयोध्या में भगवान राम की भव्य मूर्ति बनेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का निर्माण होगा। यह मूर्ति खूले में नहीं, बल्कि इनसाइड होगी। बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी खबर थी कि सीएम योगी जल्द ही सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर अयोध्या में राम मूर्ति का ऐलान कर सकते हैं। मगर आज उन्होंने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी।
उन्होंने कहा कि भगवान राम की मूर्ति को लेकर आर्किटेक्चर से बातचीत हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीराम की एक दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, भूमि के बार में हम चर्चा करेंगे। पूज्यनीय मूर्ति मंदिर में होगी, लेकिन एक दर्शनीय मूर्ति भी होगी, जो यहां की पहचान बन सके। हम वो सारी व्यवस्थाएं करेंगे, जिससे आस्था का सम्मान भी हो और अयोध्या की पहचान बन सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में भगवान की राम की मूर्ति अयोध्या के लिए स्तंभ चिन्ह होगा। उन्होंने संकेत दिया कि सरदार पटेल की स्टैच्यू की तरह ही यह भी एक मेगा प्रोजेक्ट होगा।
वहीं, विवादित रामजन्मभूमि स्थल पर राम मंदिर के निर्माण को लेकर सीएम योगी ने कहा कि मंदिर यहां था और यहीं रहेगा, मगर जो भी होगा वह संविधान के दायरे में रहकर होगा।
बता दें कि बीते दिनों सपा नेता आजम खान ने भी कहा था कि सरदार पटेल की मूर्ति की तरह अयोध्या में भी भगवान राम की मूर्ति बने। इतना ही नहीं, उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची मूर्ति के निर्माण की बात कही थी।