ताज़ा खबरें
वक्फ एक्ट के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट

जोशीमठ (जनादेश ब्यूरो): उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है। जोशीमठ में तपोवन इलाके में रविवार को ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है। इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा नदी और धौलीगंगा नदी में हिमस्खलन और बाढ़ के चलते आसपास के लोगों को हटाया जा रहा है। कई घरों के बहने की आशंका भी जताई जा रही है। जोशीमठ के करीब बांध टूटने की भी खबर है। आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य के लिए पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ की और तीन टीमें गाजियाबाद से रवाना होंगी।

चमोली जिले के तपोवन इलाके में रैणी गांव में बिजली परियोजना पर हिमस्खलन के बाद धौलीगंगा नंदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों को ऊपरी इलाकों में भेजा जा रहा है। ग्लेशियर फटने से हुई तबाही को देखते हुए श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत अन्य जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है।

मसूरी: देश के प्रतिष्ठित संस्थान लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकतर ट्रेनी ऑफिसर शामिल हैं। अकादमी के पांच आवासीय क्षेत्रों को स्थानीय प्रशासन ने 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बना दिया। साथ ही 48 घंटे के लिए पूरी अकादमी को बंद कर दिया गया है। फिलहाल सभी ट्रेनी आफिसर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।

एलबीएस अकादमी मसूरी में बड़ी संख्या मे कोरोना के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अगले 48 घंटे के दौरान अकादमी को बंद रखकर सैनिटाइज किया जाएगा। इस दौरान अकादमी में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। एलबीएस अकादमी के निदेशक डा. संजीव चौपड़ा ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन किया जा रहा है। ट्रेनी अधिकारियों की पढ़ाई शुक्रवार से ही ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। सभी ट्रेनी ऑफिसर अपने कमरे में ही रहेगें। सभी को खाना कमरे में ही उपलब्ध कराया जाएगा।

नई दिल्ली: उत्तराखंड हाईकोर्ट की ओर से जारी एक नोटिस को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने एक याचिका को लेकर कोश्यारी को नोटिस जारी किया था। इस याचिका में पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर उन्हें आवंटित सरकारी बंगले का किराया न भरने के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई थी। 

 

नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) नीरज कुमार को निलंबित कर बागेश्वर जिले से संबद्ध कर दिया है। सीजेएम पर परिजनों समेत दूसरे लोगों से मारपीट और अभद्रता करने, एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ियों में तोड़फोड़ और बीच सड़क पर लगातार हूटर बजाने जैसे गंभीर आरोपों के चलते यह कार्रवाई की गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ की संस्तुति के बाद रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में पत्र जारी कर सीजेएम का वेतन भी अगले आदेशों तक आधा करने के आदेश दिए हैं।

उत्तरकाशी कलक्ट्रेट के स्टाफ और कलक्ट्रेट परिसर में रहने वाले लोगों ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से 30 अक्तूबर 2020 को शिकायत कर उत्तरकाशी के सीजेएम नीरज कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि नीरज कुमार ने 29 अक्तूबर की रात आठ बजे से बारह बजे तक अपने परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों के साथ अभद्रता की। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ी के शीशे भी तोड़े। वहां मौजूद लोगों के बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो सीजेएम ने उनके साथ भी गालीगलौज की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख