ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्या पर उसके रिसॉर्ट में काम करने वाली एक युवती की हत्या का आरोप है। इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है, जिसके बाद नाराज लोगों ने पुलकित आर्या के रिसॉर्ट में आग लगा दी। आग रिसॉर्ट के एक हिस्से में लगाई गई थी, जिसे बाद में बुझा लिया गया। पुलिस ने आरोपी पुलकित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर उसके रिसॉर्ट पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

इस बीच हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को उत्तराखंड अन्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा बीजेपी ने उनके पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। अंकित आर्य भाजपा नेता है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर यह कार्यवाही की गयी है।

गुस्साए लोगों ने भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने विधायक को सुरक्षित निकाला है।

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में युवती की हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया है। ऋषिकेश स्थित वनतारा रिज़ॉर्ट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है. वहीं, एसडीआरएफ टीम ने एक महिला का शव बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एसडीआरएफ टीम ने चिल्ला नहर के पास एक महिला का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में युवती की हत्या के आरोप में बीजेपी नेता के बेटे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार युवती बीजेपी नेता के बेटे के रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी। पुलिस ने बताया कि युवती बीते एक सप्ताह से लापता थी। पुलिस के अनुसार मुख्य गिरफ्तार आरोपी हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्या का बेटा है।

देहरादून: गंगा भोगपुर स्थित वनन्तरा रिसार्ट मैं रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने रिसार्ट में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तीनों आरोपियों को कोटद्वार न्यायालय में पेश करने ले जा रही पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ कर गुस्साई भीड़ ने वाहन के भीतर बैठे तीनों आरोपियों की जमकर धुनाई की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।

अंकिता हत्याकांड की खबर मिलते ही गंगा भोगपुर गांव के पूरे इलाके में ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया बड़ी संख्या में महिला पुरुष और युवा रिचार्ज के समक्ष एकत्रित हो गए। इस बीच पथराव कर रिसोर्ट के सभी शीशे तोड़ दिए गए। मौके पर प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने आरोपितों को फांसी देने की मांग की।

इस दौरान थाना लक्ष्मण झूला से तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को पुलिस के वाहन में बिठाकर पुलिस की टीम कोटद्वार न्यायालय की ओर जा रही थी। कौड़िया के पास ग्रामीण पुलिस वाहन के सामने खड़े हो गए और प्रदर्शन करने लगे। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोग पुलिस वाहन की ओर बढ़े।

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में भर्तियों में अनियमितता के मामले में भाजपा संगठन और प्रदेश सरकार निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को पत्र लिखकर विधानसभा में हुई विवादित भर्तियों की जांच कराकर, अनियमितता पाए जाने पर ऐसी सभी नियुक्तियों को निरस्त करने का अनुरोध किया है।

उधर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा हाईकमान के समक्ष अपने कार्यकाल में हुई नियुक्तियों को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं। माना जा रहा है कि भाजपा संगठन प्रेम चंद अग्रवाल पर कोई निर्णय ले सकता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति पर सख्ती से कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री के रूप में धामी की छवि बेदाग रही है, लिहाजा तय माना जा रहा था कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी को लेकर वह जल्द सख्त कदम उठाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख