ताज़ा खबरें
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु: कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ की मौत की जांच के लिए एक पुलिस दल गठित किया गया है। मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (मेंगलुरु दक्षिण उपसंभाग) टी कोडनडरम के नेतृत्व में एक दल गठित किया गया है। उन्होंने मेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई। ’’ उन्होंने कहा कि बेंगलुरु गये एक पुलिस दल ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर ढेर सारी जानकारियां जुटायी हैं।

पाटिल ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में हम कुछ अन्य लोगों से पूछताछ करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि दो मोबाइल फोन- एक सिद्धार्थ के पास से और दूसरा उनकी कार से जब्त किये गये हैं और पुलिस उन्हें खंगालकर जानकारियां जुटा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद और अरबपति उद्योगपति सिद्धार्थ कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाला में नेत्रावति पुल के समीप से सोमवार को लापता हो गये थे। सरकारी एजेंसियों द्वारा काफी तलाश करने के बाद बुधवार सुबह उनका शव मिला था। बाद में गृह जिले चिकमंगलूर में सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया गया।

कैफे काफी डे के निदेशक मंडल और कर्मचारियों को कथित रूप से लिखे अपने पत्र में सिद्धार्थ ने आयकर विभाग के पूर्व महानिदेशक द्वारा बेहद परेशान किये जाने की शिकायत की थी। हालांकि आयकर विभाग ने इन आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस का कहना है कि ऐसा जान पड़ता है कि 59 वर्षीय सिद्धार्थ ने सोमवार को मेंगलुरु के समीप नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी मौत से कारोबारी जगत स्तब्ध है और इस बात को लेकर कई तरह की बातें चल रही है कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया? ऐसी चर्चा है कि उत्पीड़न की वजह या फिर संभावित अघोषित ऋण की वजह से उन्होंने ऐसा किया हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख