ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरुः कर्नाटक के शिवमोगा में बवाल होने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि मामला स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल में वीर सावरकर का पोस्टर लगाए जाने से जुड़ा है। यहां कुछ लोगों ने पोस्टर का विरोध किया। सावरकर के पोस्टर हटाने के प्रयासों के विरोध के बाद कर्नाटक पुलिस ने शिवमोगा जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। मेंगलुरु के सुरतकल चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने वाले एक बैनर को भी हटा दिया गया है।

शिवमोगा पुलिस ने बताया कि टीपू सुल्तान के अनुयायियों के एक समूह ने शहर के अमीर अहमद सर्कल में टीपू सुल्तान के बैनर लगाने के लिए वीडी सावरकर के बैनर हटाने की कोशिश के बाद सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस को हल्का हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हडसन सर्किल में शनिवार रात को विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसमें टीपू सुल्तान का पोस्टर भी शामिल था।

बेंगलुरु: कर्नाटक में फैमिली कोर्ट में ही एक युवक ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी का गला काट दिया। इन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की हुई थी और ये एक काउंसलिंग सेशन के लिए कोर्ट गए थे। पत्नी का गला काटने के बाद युवक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े लोगों ने उसे दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कुछ मिनट पहले, काउंसलिंग सेशन में इन्होंने अपने-अपने मतभेदों को भूलाकर सात साल की शादी बचाने के लिए एक बार फिर साथ आने के लिए सहमति जाहिर की थी।

शिवकुमार नाम का युवक अपनी पत्नी चैत्रा के साथ काउंसलिंग के लिए हसन जिले के होलेनरसीपुरा फैमिली कोर्ट पहुंचा था। उसने अपनी पत्नी पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह एक घंटे की काउंसलिंग के बाद कोर्ट से बाहर निकल रही थी। उसने अपनी पत्नी का वाशरूम तक पीछा किया और कुल्हाड़ी से उसका गला काट दिया। जिससे चैत्रा का काफी खून बह गया।

बेंगलुरुः कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और विधायक प्रियंक खड़गे ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के लिए लड़कों को घूस देना पड़ता है जबकि लड़कियों को किसी के साथ सोना पड़ता है। कांग्रेस नेता ने कथित भर्ती घोटालों की न्यायिक जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच एसआईटी से कराई जाए और सरकार फास्ट-ट्रैक कोर्ट का गठन करे।

प्रियंक खड़गे ने आरोप लगाया कि कई सारे सरकारी पदों की भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिनमें बीजेपी शामिल है। उन्होंने कहा, 'सरकार ने पदों को बेचने का फैसला किया है। अगर लड़कियां सरकारी नौकरी चाहती हैं तो उन्हें किसी के साथ सोना पड़ता है। लड़कों को सरकारी नौकरी के लिए घूस देना होता है। एक मंत्री ने लड़की से कहा कि नौकरी के लिए उसके साथ में सोना पड़ेगा। यह मामला सामने आते ही उसने रिजाइन कर दिया। मैं जो आरोप लगा रहा हूं, यह उसका सबूत है।'

बेंगलुरुः कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने अपने बेटे के चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद यू.टर्न लिया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे और भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र में कहीं से भी चुनाव जीतने की क्षमता है। लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान को करना है। शिवमोगा के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से आठ बार विधायक रहे येदियुरप्पा ने कहा कि वह अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन पार्टी आलाकमान को अपने बेटे को मैदान में उतारने का सुझाव देंगे।

इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन उनके बेटे चुनावी मैदान में होंगे। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे। मैं शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे से बड़े अंतर से विजयी हों। ओल्ड मैसूर क्षेत्र से विजयेंद्र के चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं की मांग पर येदियुरप्पा ने कहा, ‘उन पर वहां से चुनाव लड़ने का बहुत बदाव है। लेकिन मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगाए इसलिए विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे।‘

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख