ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बेंगलुरु: कर्नाटक में हाई स्कूल के सिलेबस में विनायक दामोदर सारवरकर का अध्याय जोड़ने पर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। विपक्ष का आरोप है कि भाजपा सरकार दोबारा इतिहास लिखने की कोशिश कर रही है। कक्षा 8 की पुस्तक में लिखा गया है कि सावरकर जब अंडमान की जेल में बंद थे तब चिड़िया के पंख पर बैठकर अपनी जन्मभूमि को देखने जाया करते थे।

इस पुस्तक के एक पद्यांशन में लिखा है, जहां सावरकर को बंद करके रखा गया था वहां रोशनी आने तक के लिए कोई छेद नहीं था। लेकिन एक बुलबुल उस कमरे में आया करती थी और फिर सावरकर रोज उसके पंखों पर बैठकर अपनी जन्मभूमि के दर्शन करने जाया करते थे। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सावरकर को लेकर कर्नाटक में कई जगह बवाल हुआ था। जहां सावरकर की तस्वीरें लगाई गई थीं वहीं कई संगठन इन्हें हटाने पर अड़े हुए थे।

कक्षा 8 की किताब के इस पैरे पर आलोचकों का कहना है कि छात्रों के लिए यह भ्रम पैदा करने वाला है। वहीं टेक्स्टबुक बनाने वाले लोगों की तरफ से कहा गया है कि इस बात पर विवाद बेकार है।

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में कर्नाटक के 13 हजार स्कूलों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में इन स्कूलों ने बोम्मई की सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी एंड सेकंडरी स्कूल्स और रजिस्टर्ड अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन ने यह चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि राज्य का शिक्षा विभाग शैक्षणिक संस्थाओं को रिकॉग्निशन सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में घूस मांग रहा है। पीएम से इस मामले में ध्यान देने की गुहार लगाई गई है।

इस पत्र में स्कूलों ने यह भी लिखा है कि इसको लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश से कई बार शिकायत की जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया है। स्कूलों ने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की है। पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय इस मामले की ढंग से सुनवाई नहीं कर रहा है। भाजपा के दो अलग-अलग मंत्री बजट को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सिद्धारमैया ने मांस खाकर मंदिर जाने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने साफ किया कि वह मांस खाकर मंदिर में नहीं गए थे। हालांकि, वह मांसाहारी हैं, लेकिन उस दिन उन्‍होंने सिर्फ शाकाहारी भोजन किया था। साथ ही उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे जनता को असल मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

दरअसल, सिद्धारमैया हाल ही में कोडागु जिले की अपनी यात्रा के दौरान एक मंदिर में गए थे। भाजपा नेताओं का कहना था कि सिद्धारमैया मांसाहारी भोजन कर मंदिर में गए, जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हालांकि, सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा नेताओं को कोई दूसरा काम नहीं है, इसलिए बेकार के मुद्दों को उठाया जा रहा है। भाजपा के नेता देश की बड़ी समस्‍याओं से लोगों को ध्‍यान भटकाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'मेरे लिए मंदिर में मांस खाकर जाना कोई मुद्दा नहीं है। कई लोग मंदिर में बिना मांस खाए जाते हैं, तो कुछ लोग मांसाहारी भोजन करने के बाद भी मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में विपक्ष के नेता कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद ने आरोप लगाया है कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मुख्यमंत्री पद के लिए ₹ 2,500 करोड़ की कीमत का हवाला दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए इच्छुक व्यक्ति के लिए ये बहुत बड़ी रकम है। बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलें एक महीने से अधिक समय से लगाई जा रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब किसी नेता ने यह आरोप लगाया है कि सीएम पद बिकाऊ है।

इधर भाजपा के आलाकमान की ओर से कर्नाटक के लिए संभावित सरप्राइज की अटकलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि पार्टी के कई नेताओं ने ये कहा है कि आठ महीने में होने वाले चुनावों से पहले बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बदला जाएगा। वहीं राज्य इकाई के नेताओं का कहना है कि पार्टी सामुदायिक संतुलन के लिए ये फैसला ले सकती है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा जो बोम्मई की तरह लिंगायत समुदाय से आते हैं, पार्टी ने उन्हें संसदीय समिति में शामिल किया है। इसीलिए उन्हें वोक्कालिगा समुदाय से बदला जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख