ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

अहमदाबाद: कांग्रेस के सहयोगी माने जाने वाले जदयू और एनसीपी ने शुक्रवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलान किया कि गुजरात में वे गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस को अगर इस गठबंधन का हिस्सा बनना होगा तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। जदयू के केसी त्यागी ने स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि जदयू ने बिहार में बड़ा दिल दिखाया था। वैसा ही बड़ा दिल गुजरात में कांग्रेस को दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस पार्टी के पास पांच विधायक थे। जदयू ने फिर भी कांग्रेस को 40 विधानसभा की सीट दीं और आज उनकी संख्या 28 है। ऐसा बड़ा दिल भी दिखाना पड़ता है बड़े गठबंधन के लिए। गुजरात में एनसीपी पहले से ज्यादा सीटों पर लड़ने की तैयारी करती नजर आ रही है। गुजरात में मौजूदा विधानसभा में एनसीपी के दो विधायक हैं और जदयू का एक विधायक है। एनसीपी ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन में अब तक बेईमानी करती रही है। ऐसे में वे गठबंधन के बिना भी लड़ने को तैयार हैं। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि 2012 के विधानसभा चुनावों में एनसीपी केवल नौ सीटों पर मान गई थी जबकि उस समय भी उनकी हैसियत नौ से ज्यादा सीटों की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि नौ सीटें देने के बाद भी आखिरी दिन कांग्रेस ने उन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए और उन्हें मेंडेट भी दे दिए। इस बार वे इसलिए स्पष्ट और बड़ा हिस्सा चाहते हैं।

नई दिल्ली: गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पीपी पांडे के इस्तीफे के अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया जाएगा। चीफ जस्टिस जगदीश सिंह खेहर और जस्टिस चंद्रचूड़ सिंह से गुजरात सरकार ने कहा कि उन्हें 30 अप्रैल तक के लिए दिए गए सेवा विस्तार की अधिसूचना के मुद्दे का भी समाधान निकाल लिया जाएगा। गुजरात सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त महाधिवक्ता तुषार मेहता से सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि या तो वह एक बयान जारी करें कि पांडे तुरंत पद से हट रहे हैं, नहीं तो पीठ आदेश पारित करेगी। इसके बाद मेहता ने कहा कि राज्य सरकार पांडे के इस्तीफे के अनुरोध को स्वीकार कर लेगी। पांडे इशरत जहां तथा तीन अन्य की हत्या के मामले के आरोपियों में हैं। मेहता ने शुरुआत में पीठ से कहा कि पांडे को 30 अप्रैल तक का कार्यकाल पूरा करने दिया जाए और आदरपूर्वक सेवानिवृत्त होने दिया जाए। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वह (पांडे) मामले को प्रभावित करने की स्थिति में नहीं हैं, क्योंकि आरोप अभी तय नहीं किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पांडेय की नियुक्ति तथा विस्तार को एक जनहित याचिका के जरिए चुनौती दी गई है। याचिकाकर्ता पूर्व पुलिस आयुक्त जूलियो फ्रांसिस रिबेरो की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा था कि पांडेय को हत्या मामले में आरोपी होने के बावजूद जमानत दी गई, बहाल किया गया, पदोन्नत किया गया और पुरस्कृत किया गया।

गांधीनगर: गुजरात में गौहत्या करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा. दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा दी जाएगी। गुजरात विधानसभा में गौ हत्या संशोधन बिल पास हो गया है जिसके तहत गाय की हत्या करने वालों को अब उम्रकैद की सज़ा होगी। इसके साथ ही गाय की तस्करी करने वालों के लिए भी 10 साल की सज़ा का प्रावधान है। इतना ही नहीं नए कानून में जुर्माना राशि को भी दोगुना कर दिया गया है। अब इस कानून में एक लाख से पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा होगी। इस तरह का कानून बनाकर गुजरात देश का पहला राज्य बन गया है जहां गाय की हत्या करने पर उम्रकैद की सज़ा होगी। गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा, गायों के संरक्षण की वजह से ये कदम उठाया गया है। नए कानून के अनुसार अगर गाय या गाय का मांस ले जाने के लिए किसी वाहन का इस्तेमाल किया जाता है तो यह संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध माना जाएगा। गौहत्या, गौमांस को गुजरात सरकार ने पहले से ही पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा था। यह सब गुजरात पशु संरक्षण अधिनियम 1954 को 2011 को संशोधित करने के बाद किया गया था। अब तक उस कानून के तहत ऐसे किसी मामले में दोषी पर 50,000 रुपए का जुर्माना और सात साल तक की सजा का प्रावधान था।

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि चुनाव सदन में हंगामा करके नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतकर जीता जाता है। अहमदाबाद में नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शाह ने जोर दिया कि भाजपा इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। सदन में हमलावर होने के बाद शाह ने विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला से शिष्टाचार मुलाकात की। शाह ने विधानसभा में कहा, ‘सदन में हंगामा करके आप लोगों का जनादेश नहीं पा सकते। जनादेश पाने के लिए लोगों का दिल जीतना पड़ता है।’ घंटे भर के भाषण में उन्होंने कहा, ‘भाजपा 1990 से 2016 तक यहां सभी चुनाव जीती। हम 150 से ज्यादा सीटों के साथ 2017 का चुनाव जीतेंगे।’ शाह ने भाजपा के केतन इनामदार द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव के समर्थन में यह बात कही जिसमें उन्होंने भाजपा के विकास एजेंडा को आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया। एम बी शाह आयोग की रिपोर्ट को लेकर प्रदर्शन के लिए निलंबित किये गए कांग्रेस सदस्यों की गैरमौजूदगी में अपने भाषण में भाजपा प्रमुख ने कहा कि विकास यात्रा 2017 और 2019 के बाद भी जारी रहेगी। शाह ने कहा, ‘विकास के लिए हमारी भूख अब भी बरकरार है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख