गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि चुनाव सदन में हंगामा करके नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतकर जीता जाता है। अहमदाबाद में नारनपुरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शाह ने जोर दिया कि भाजपा इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करेगी। सदन में हमलावर होने के बाद शाह ने विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला से शिष्टाचार मुलाकात की। शाह ने विधानसभा में कहा, ‘सदन में हंगामा करके आप लोगों का जनादेश नहीं पा सकते। जनादेश पाने के लिए लोगों का दिल जीतना पड़ता है।’ घंटे भर के भाषण में उन्होंने कहा, ‘भाजपा 1990 से 2016 तक यहां सभी चुनाव जीती। हम 150 से ज्यादा सीटों के साथ 2017 का चुनाव जीतेंगे।’ शाह ने भाजपा के केतन इनामदार द्वारा लाए गए एक प्रस्ताव के समर्थन में यह बात कही जिसमें उन्होंने भाजपा के विकास एजेंडा को आगे ले जाने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया। एम बी शाह आयोग की रिपोर्ट को लेकर प्रदर्शन के लिए निलंबित किये गए कांग्रेस सदस्यों की गैरमौजूदगी में अपने भाषण में भाजपा प्रमुख ने कहा कि विकास यात्रा 2017 और 2019 के बाद भी जारी रहेगी। शाह ने कहा, ‘विकास के लिए हमारी भूख अब भी बरकरार है।
उन्होंने कहा, ‘1995 के पहले, गुजरात के लोग बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार, अराजकता और बिजली की कमी का सामना कर रहे थे। वर्ष 2001 में नरेंद्री मोदी के शासन संभालने के बाद हमने इस राज्य को बदल दिया। अब पूरी दुनिया गुजरात मॉडल के बारे में बात करती है।’ इससे पहले दिन में विधानसभाध्यक्ष रमनलाल वोरा ने पहले सत्र के लिए कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। लेकिन बाद में शाह ने कांग्रेस नेता वाघेला से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक चली बैठक के बाद वाघेला ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। वाघेला ने कहा, ‘यह शाह की शिष्टाचार मुलाकात थी जो यहां विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने आए थे। राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुयी।’ क्या इस तरह के संकेत हैं कि इस साल राज्य में होने वाला चुनाव पहले कराया जा सकता है, इस पर वाघेला ने कहा, ‘जितना मैं समझता हूं पहले चुनाव कराने का संकेत नहीं है लेकिन आरएसएस के इन लोगों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।’ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और राज्य भाजपा प्रमुख जीतू वघानी बैठक के दौरान मौजूद थे। मुलाकात विधानसभा भवन में वाघेला के कक्ष में हुयी। वघानी ने भी इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया। उन्होंने कहा, ‘चूंकि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष यहां आए थे तो उन्होंने वाघेला से मिलना चाहा और उनसे मुलाकात की।’ शाह ने विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा द्वारा विधायकों के लिए आयोजित दोपहर के भोज में भी हिस्सा लिया।