ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: पाटन जिले के वदावली गांव में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। चानसमा थाना के इंस्पेक्टर सीपी सादिया ने बताया, ‘‘भीड़ ने जहां से आकर निवासियों पर हमला किया था, वहां वाडवली के पड़ोस में स्थित गांवों में एक तलाशी अभियान के बाद कल 13 लोगों को गिरफ्तार किया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘जिन लोगों की अभी तक गिरफ्तार किया गया है वो सुनसार और धारपुरी गांवों के निवासी हैं। आज और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।’’ शनिवार को मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो छात्रों के बीच हुयी झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। भीड़ों के बीच हुयी हिंसा में कुछ वाहनों में आग लगा दी गयी और कुछ घरों को जला दिया गया। चानसमा थाना में एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

सादिया ने बताया कि राज्य र्जिव पुलिस की दो कंपनियां और 100 से अधिक पुलिस बलों को गांव में तैनात किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख