ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

अहमदाबाद: पाटन जिले के वदावली गांव में सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। चानसमा थाना के इंस्पेक्टर सीपी सादिया ने बताया, ‘‘भीड़ ने जहां से आकर निवासियों पर हमला किया था, वहां वाडवली के पड़ोस में स्थित गांवों में एक तलाशी अभियान के बाद कल 13 लोगों को गिरफ्तार किया।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘जिन लोगों की अभी तक गिरफ्तार किया गया है वो सुनसार और धारपुरी गांवों के निवासी हैं। आज और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।’’ शनिवार को मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग समुदायों के दो छात्रों के बीच हुयी झड़प के बाद हिंसा भड़क उठी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। भीड़ों के बीच हुयी हिंसा में कुछ वाहनों में आग लगा दी गयी और कुछ घरों को जला दिया गया। चानसमा थाना में एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

अहमदाबाद: गुजरात के पाटन जिले में शनिवार को हुए सांप्रदायिक संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सात राउंड गोलियां चलानी पड़ीं, जिनसे कई घरों और वाहनों में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दसवीं बोर्ड की परीक्षा का अंतिम दिन था। तब स्कूल में बच्चे सीढ़ियां चढ़ रहे थे। तब दो बच्चे आपस में भिड़ गए और एक बच्चा सीड़ियों में गिर गया। बच्चों ने अपने गांव में इस झगड़े की शिकायत की। गुस्साए गांव वालों ने लघुमति समुदाय के मोहल्ले पर हमला कर दिया और फिर हिंसा भड़क गई। डरे हुए लघुमति समुदाय के लोग फिलहाल घर छोड़कर आपपास के गांवों में बचने के लिए शरण लिए हुए हैं। पुलिस अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस की टीमों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों के छात्रों के बीच मामूली झगड़े ने सांप्रदायिक संघर्ष का रूप ले लिया। देखते-ही-देखते झगड़ा बढ़ता गया और दोनों समुदायों के अन्य लोग भी इसमें शामिल होते गए। पाटन जिले के प्रभारी रेंज आईजी आरबी ब्रह्मभट्ट के मुताबिक हिंसा की शुरुआत वडवली गांव में एसएससी परीक्षा के खत्म होने के बाद स्कूली बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े से हुई। ब्रह्मभट्ट ने बताया, 'बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़े भी कूद गए नतीजतन दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर उतर गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे।'

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे इस साल के आखिर में गुजरात में दोहराये जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव में 150 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी। राज्य में साल के आखिर में चुनाव होना है। उन्होंने समय से पहले चुनाव होने की संभावना से इनकार नहीं किया। रूपानी ने कहा, ‘जल्द चुनाव होने की स्थिति में भी हम तैयार हैं.’राज्य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने का कार्यक्रम है। गुजरात विधानसभा में कुल 192 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि मोदी वह खंभा हैं जिसपर गुजरात में पार्टी टिकी हुई है। इसलिए प्रदेश भाजपा उनके नेतृत्व और समर्थन से चुनाव लड़ेगी।

 

सोमनाथ (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता केशुभाई पटेल को एक बार फिर अगले एक साल के लिए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गिर-सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई एक बैठक में केशुभाई पटेल को ट्रस्ट का मुखिया बनाने का फैसला किया गया। पीएम मोदी भी सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। प्रधानमंत्री ने आज मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के ट्रस्टियों की एक बैठक में हिस्सा लिया। Ads by ZINC भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी ट्रस्टी के तौर पर इस बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद ट्रस्टी-सचिव पीके लाहिड़ी ने पत्रकारों को बताया, ‘बैठक के दौरान सभी ट्रस्टी केशुभाई पटेल को 2017 के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष के तौर पर फिर से नियुक्त करने पर सहमत हुए। इसके लिए प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से किया गया जबकि आडवाणी ने इसका समर्थन किया।’ लाहिड़ी के मुताबिक, मोदी बैठक के लिए निर्धारित समय से करीब 20 मिनट ज्यादा वक्त तक रहे और इस तीर्थस्थल के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख