ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गए। इन आतंकवादियों में एक व्यक्ति पूर्व में पुलिसकर्मी रह चुका है। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित शोपियां के वेहिल गांव में शुरू हुई। मुठभेड़ की शुरूआत 62 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों द्वारा इलाके में खोजी अभियान चलाए जाने के बाद हुई। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और उनके पास से दो हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान नसीर अहमद पंडित और इनामुल हक उर्फ वसीम मल्ला के रूप में हुई है। दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकवादी थे। पंडित पिछले साल पुलिस बल छोड़कर आतंकी समूह में शामिल हो गया था।

श्रीनगर: एनआईटी श्रीनगर में व्याप्त तनाव के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय का दो सदस्यीय एक दल आज (बुधवार) यहां पहुंचा और उसने प्रौद्योगिक संस्थान के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की। इस बीच, कश्मीर के बाहर से आए छात्रों ने ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके समक्ष अपनी पांच मांगें रखीं। एनआईटी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एचआरडी मंत्रालय से दो सदस्यीय दल यहां पहुंचा और उसने एनआईटी के अधिकारियों से मंत्रणा की।’’ एचआरडी के दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दल में एचआरडी मंत्रालय में निदेशक :तकनीकी शिक्षा: संजीव शर्मा और उप निदेशक वित्त फजल महमूद शामिल हैं । स्थिति का जायजा लेने के लिए वे संस्थान के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रों के बीच भरोसा बढ़ाने और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्वस्त करने के लिए यह पहल की गई है।’’

कालाकोट: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य की जनता को जानने का हक है कि पीडीपी को केंद्र से क्या मिला, जिसने उसे तीन महीने की बातचीत और नाटकीयता के बाद भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाने को प्रेरित किया। उमर ने राजौरी जिले में यहां एक श्रमिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती को साफ करना चाहिए कि प्रधानमंत्री से उनकी मुलाकात में तथाकथित विश्वास बहाली के कदमों पर क्या बातचीत हुई। उन्होंने नई मुख्यमंत्री के सामने कई सीधे सवाल करते हुए कहा कि उन्हें जनता को बताना होगा कि पीडीपी को सरकार बनाने में तीन महीने की देरी के बाद केंद्र या प्रधानमंत्री से क्या मिल गया।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एनआईटी कैंपस में छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पिछले हफ्ते टी-20 विश्व कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प के कारण तनावग्रस्त संस्थान में सीआरपीएफ भी तैनात कर दी गई। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने ट्वीट किया कि एचआरडी की टीम श्रीनगर एनआईटी पहुंच रही है और वो इस मामले को देखेगी। साथ ही, श्रीनगर एनआईटी में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और कक्षाएं शुरू की गईं, लेकिन ज्यादातर गैर-स्थानीय छात्र क्लासेस से दूर रहे। कैंपस में पुलिस लाठीचार्ज की पुष्टि करते हुए जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, 'एनआईटी के छात्र मीडिया से मिलने के लिए गेट की तरफ बढ़े तो पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा।' समाचार एजेंसी एएनआई ने सिंह के हवाले से बताया, 'कैंपस में सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गई है, हालांकि हालात अब नियंत्रण में हैं।' वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर श्रीनगर एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने श्रीनगर के एनआईटी में स्थिति के संबंध में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख