ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चक्रवात वरदा से मची तबाही के आलोक में राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 1000 करोड़ रुपये मंजूर करने की अपील की। मोदी को भेजे पत्र में उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि चेन्नई और पडोस के कांचीपुरम एवं तिरूवल्लुर जिलों में चक्रवात से हुए नुकसान का अध्ययन करने के लिए एक टीम भेजी जाए। उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे तमिलनाडु सरकार के लिए तत्काल राहत, पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण के कदम उठाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से 1000 करोड़ रुपये के भुगतान को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध करता हूं। ’ उन्होंने कहा कि यह अनुरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार को चक्रवात प्रभावित इलाके में शहरी एवं ग्रामीण निकायों के साथ मिलकर राहत, पुनर्वास एवं तत्काल पुनर्निर्माण कदम उठाने की जरूरत है ।

चेन्नई: बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बना चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे तमिलनाडु के चेन्नई तट से टकरा गया। तूफान से मची तबाही में दस लोगों के मारे जाने की खबर है। तटीय क्षेत्र से दो मछुआरों के लापता होने की भी खबर है। 100-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तेज बारिश के कारण तमिलनाडु के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वरदा से आई तेज हवाओं में सैकड़ो पेड़ उखड़ गए। बहुत से पेड़ टूटकर सड़कों पर और वहां से गुजर रहे वाहनों पर गिर गए। शहर में कई जगहों से यातायात जाम की खबरें हैं।वरदा को लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया था कि इससे आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में 110 से 120 किमी प्रति घंटा की तफ्तार तेज हवाएं चलेगीं लेकिन यहां हवा की गति 140 प्रति किमी तक मापी गई। सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। चेन्नई, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में सुरक्षात्मक उपाय के तहत बिजली आपूर्ति स्थगित की गई है। इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ट्वीट कर कहा है कि कलपक्कम स्थित परमाणु संयत्र सुरक्षित है। चक्रवाती तूफान 'वरदा' से निपटने के लिये सारे जरूरी इंतजाम किये गये हैं। संयत्र लगातार मौसम विभाग के संपर्क में है। जमीन से सटी हुयी हवायें काफी तेज गति से चल रही हैं।

चेन्नई: वरदा चक्रवात के कारण चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते रेल एवं विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हवाईअड्डा अधिकारियों के मुताबिक तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण आने वाली कम-से-कम 25 उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें हैदराबाद और बेंगलूर हवाईअड्डे पर उतारा गया। इनमें विदेशों से आने वाले कुछ विमान भी शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आपात प्रबंधन दल को तैयार रखा गया है। इस बीच दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई तट और वेलाचेरी एमआरटीसी मार्ग पर सेवाएं निलंबित रखने की घोषणा की है। इसी प्रकार एमएमसी-गूम्मिडिपूंडी लाइन पर भी अगले आदेश तक रेल सेवाओं को स्थगित रखा गया है। चेन्नई आने वाली और यहां से रवाना होने वाली कुछ सवारी ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।

चेन्नई: चक्रवाती तूफान वरदा चेन्नई के तट से टकराया है। 110 किमी प्रति घंटा से चल रही हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और शहर में कई जगहों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। शहर में कई जगहों से यातायात जाम की खबरें हैं। ताजा खबरों के मुतबिक दो लोगों की मौत हो गई है। आंध्र और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई, तिरूवल्लूर एवं कांचीपुरम जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है और इन जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इन इलाकों के कई हिस्सों में एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ सशस्त्र बलों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तैनात किया जा सके। मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकारण की एक बैठक की जिसने सशस्त्र बलों से भी तैयार रहने को कहा। तमिलनाडु सरकार ने विल्लपुरम के तटीय तालुकों के अलावा चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार शाम कलेक्टरों और शीर्ष अधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए हालात की समीक्षा की। उन्होंने उन्हें अलर्ट रहने और जरूरी राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखी जाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख