ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्‍नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव राव ने मंगलवार को कहा कि मैं अभी भी तमिलनाडु का मुख्य सचिव हूं क्योंकि मुझे अभी तक तबादले का कोई आदेश नहीं मिला है। पी राम मोहन राव ने अपने घर हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सरकार पर जमकर हमला बोला है। राममोहन राव ने यह भी कहा कि आईटी सर्च वारंट में मेरा नाम नहीं है। उन्‍होंने छापेमारी को बेबुनियाद और खुद के खिलाफ साजिश बताया। पी राम मोहन राव ने कहा कि उनके घर सीआरपीएफ घुसी और जो वारंट मुझे दिखाय उसमें मेरा नाम नहीं था और ना ही उन्होनें मुख्यमंत्री से इजाजत नहीं ली थी, पी राम मोहन राव ने ये भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयललिता जीवित होती तो तमिलनाडु के साथ ऐसा कभी नहीं होता। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सचिव ने कहा है कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है और उनका जीवन खतरे में है। पी राम मोहन राव ने कहा है कि मेरे मामले में समर्थन देने के लिए मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करता हूं। पी राम मोहन राव ने अपने घर पर इनकम टैक्‍स विभाग की रेड पर सवाल उठाए हैं। राव ने कहा कि उन्‍हें निशाना बनाया गया है और बंदूक की नोंक पर घर की तलाशी ली गई। उन्‍होंने जान पर खतरे की आशंका भी जताई। राव ने पत्रकारों को बताया कि मैं घर में बंद था।

कोयंबटूर: तिरुपुर जिले के नजदीक मंगलवार तड़के एक कार से 2,000 रुपये के नोट वाले 36 लाख रुपया का बेहिसाब नकदी बरामद किया और इस सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि एक नियमित वाहन जांच के दौरान एक जांच चौकी पर बिना रुके एक कार तेज रफ्तार में भाग निकली लेकिन पुलिस ने उसका पीछा किया और तिरूपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर पेरूमनल्लूर में इसे रोक लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली और वाहन से 2,000 रूपये के नोट वाले 36 लाख रूपया बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।

चेन्नई: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का मजाक उड़ाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े लिया। चिदंबरम ने कहा कि मजाक उड़ाने को तो वह भी मोदी का मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे और बेहतर होगा कि मोदी पूछे गए सवालों के जवाब दें। चिदंबरम ने कहा, ‘वह (राहुल) कह रहे हैं कि मेरा मजाक उड़ाइए, लेकिन लोगों के सवालों के जवाब दीजिए, सवाल के जवाब देना प्रधानमंत्री की ड्यूटी है लेकिन वह (राहुल का) मजाक उड़ा रहे हैं और अभिनय कर रहे हैं।’ पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘मैं भी प्रधानमंत्री की तरह बोल सकता हूं और मजाक उड़ा सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं।’ चिदंबरम ने यह भी याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कबूल किया था कि आपातकाल लागू करना एक भूल थी। उन्होंने कहा कि मोदी को इसी तरह कबूल कर लेना चाहिए कि नोटबंदी एक ‘त्रुटिपूर्ण’ फैसला था, जिससे लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। नोटबंदी पर भाजपा सरकार और मोदी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी एक ऐसा कदम है जिससे 45 करोड़ लोग भिखारियों जैसे बन गए और मध्यम वर्ग भी 45 दिन से परेशान है।’

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी. राममोहन राव के यहां आयकर छापे के बाद गुरुवार को उन्हें पद से हटा दिया गया और अतिरिक्त मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन को मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। मोहन राव के आवास और कार्यालय आदि स्थानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे थे। आयकर विभाग ने छापे में 30 लाख रूपए के नए नोट और पांच किलोग्राम सोना जब्त करने का दावा किया है। गिरिजा वैद्यनाथन की नियुक्ति के साथ ही राव के सात महीने के कार्यकाल का पटाक्षेप हो गया। दिवंगत जयललिता नीत अन्नाद्रमुक के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद उन्हें इसी साल जून में इस पद पर नियुक्त किया गया था। मोहन राव के दर्जे के बारे अभी कोई स्पष्टता नहीं है हालांकि उन्हें उनके विभागों से मुक्त कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया, ‘डॉ. गिरिजा वैद्यनाथन आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव भू प्रशासन आयुक्त को मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित एवं पदस्थ किया गया है।’ आदेश में कहा गया कि वैद्यनाथन सतर्कता आयुक्त और प्रशासनिक सुधार आयुक्त के पद का पूर्ण प्रभार भी देखेंगी जो पूर्व में राव के पास था। आयकर विभाग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में राव के बेटे और कुछ रिश्ेतेदारों के एक दर्जन से अधिक परिसरों पर छापे मारे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख