ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: मुख्‍यमंत्री जयललिता की हालत अत्‍यंत नाजुक बनी हुई है। उनको रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था। इस बीच पार्टी मुख्‍यालय में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया। हालांकि बाद में उसको फिर से सीधा कर दिया गया। अपोलो अस्‍पताल के बाहर खड़े उनके समर्थकों को उग्र होते देखा गया। इसी अस्‍पताल में जयललिता भर्ती हैं। उग्र समर्थकों ने अस्‍पताल के भीतर लगी बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। उल्‍लेखनीय है कि चेन्नई के अपोलो अस्पताल में दो महीने से अधिक समय से भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा। अपोलो अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा था, 'तमिलनाडु की माननीय मुख्यमंत्री, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, को रविवार शाम दिल का दौरा पड़ा।' बयान के मुताबिक, 'हृदय रोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ और नाजुक स्थिति में देखभाल करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है।' अपोलो अस्पताल ने बताया कि लंदन से डॉ. रिचर्ड बीयले से सलाह ली गई है और उन्होंने हमारे हृदय रोग विशेषज्ञों और पल्मोनोलॉजिस्ट्स के उपचार की दिशा से सहमति जताई।

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की तबीयत रविवार शाम एक बार फिर बिगड़ गई। जयललिता को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें अपोलो अस्पताल के सीसीयू में रखा गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। जयललिता खराब स्वास्थ्य के चलते 22 सितंबर से चेन्नई में अपोलो अस्पताल में भर्ती है। अपोलो अस्पताल के बाहर जयललिता के समर्थकों की भारी भीड़ जमा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की तबीयत दोबारा बिगड़ने की खबर मिलने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बात की है। अस्पताल की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। जयललिता को देखने के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल मुंबई से चेन्नई रवाना हो चुके हैं। अस्पताल के बाहर जयललिता समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। चेन्नई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले आज एम्स की एक विशेषज्ञ टीम ने जललिता के स्वास्थ्य की जांच की और इस बात की पुष्टि की कि दो महीने अस्पताल में रहने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं। पार्टी प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा, ‘एम्स के चिकित्सकों ने कल अस्पताल का दौरा किया और उनके (जयललिता के) स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्होंने अच्छी खबर बताई कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।’

तिरुचिरापल्ली: जिले में एक निजी विस्फोटक विनिर्माण इकाई में आग लगने और इसके बाद विस्फोट होने की घटना में करीब 19 लोगों के मारे जाने की आशंका है। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कंक्रीट के बड़े खंड उछलकर घटनास्थल से 50 मीटर दूर गिरे और शवों की पहचान करना उनकी गिनती करना कठिन है। कर्मचारियों के रिश्तेदारों द्वारा दी गई लापता लोगों की सूची के मुताबिक मृतकों की अनुमानित संख्या करीब 19 है।’ कंपनी के उपस्थिति रजिस्टर का सत्यापन किया जा रहा है जिससे यह पता लगाया जा सके कि विस्फोट के समय कितने कर्मचारी वहां मौजूद थे। अस्पताल में भर्ती कराए गए आठ लोगों की हालत नाजुक है और उनका सरकारी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर पलानिसामी ने कहा कि विस्फोट नियंत्रक और श्रम कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा इस घटना की जांच की जाएगी।

चेन्नई: उम्मीदों के अनुरुप चक्रवाती तूफान नाडा का कम दबाव वाला क्षेत्र कमजोर हो गया और यह तमिलनाडु के नागपट्टिनम तथा वेदारनायम में प्रवेश कर गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यहां बताया कि कम दबाव के क्षेत्र का बड़ा हिस्सा आज (शुक्रवार) सुबह तटीय क्षेत्र को पार कर गया। लेकिन इसका 25 फीसदी से अधिक हिस्सा जल्द ही यहां पहुंच जाएगा। अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई। अधिकारी ने बताया कि चक्रवात नाडा का दबाव का क्षेत्र कल कमजोर पड़ने के बाद पश्चिमोत्तर-पश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ गया। इसके कारण कराइकल (केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी) के करीब 40 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में दबाव का क्षेत्र बन गया। बहरहाल, शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख