चेन्नई: चेन्नई में ज्वैलरों के घरों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों को 90 करोड़ रुपये नकद, 100 किलो सोना मिला है। आयकर विभाग ने यह छापेमारी आठ जगहों पर की है। सूत्रों हवाले से बताया कि जब्त किए गए 90 करोड़ रुपये में से 70 करोड़ रुपये नए नोटों में हैं। बरामद किए गए सोने की बाजार कीमत 30 करोड़ रुपये है। चेन्नई के अन्नानगर और टी नगर इलाके में आयकर विभाग ने आठ स्थानों पर छापा मारा। आयकर विभाग ने व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम के ठिकानों पर छापा मारा। एक व्यापारी के एक कमरे से गोल्ड ब्रिक्स (सोने की ईटें) भी बरामद की गई हैं। इन आरोपियों से पूछताछ जारी है। इन कारोबारियों पर नोट एक्सचेंज करने का रैकेट चलाने का भी आरोप है। जिन व्यापारियों के यहां छापे पड़े हैं उनमें शेखर रेड्डी रेत का बिजनेस करता है। वह तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम ट्रस्ट का मेंबर भी है। सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने के कदम के बाद से आयकर विभाग नियमित रूप से छापेमारी को अंजाम दे रहा है।
विभाग का कहना है कि 6 दिसंबर तक, तकरीबन 130 करोड़ रुपये की कैश और ज्वैलरी जब्त की जा चुकी है और करदाताओं ने 2,000 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति स्वीकार की है।