ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्नई: चक्रवाती तूफान वरदा चेन्नई के तट से टकराया है। 110 किमी प्रति घंटा से चल रही हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और शहर में कई जगहों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। शहर में कई जगहों से यातायात जाम की खबरें हैं। ताजा खबरों के मुतबिक दो लोगों की मौत हो गई है। आंध्र और तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। चेन्नई, तिरूवल्लूर एवं कांचीपुरम जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है और इन जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इन इलाकों के कई हिस्सों में एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ सशस्त्र बलों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर उन्हें तैनात किया जा सके। मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम ने तमिलनाडु राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकारण की एक बैठक की जिसने सशस्त्र बलों से भी तैयार रहने को कहा। तमिलनाडु सरकार ने विल्लपुरम के तटीय तालुकों के अलावा चेन्नई, कांचीपुरम और तिरूवल्लूर में शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां घोषित कर दी है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने रविवार शाम कलेक्टरों और शीर्ष अधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस के जरिए हालात की समीक्षा की। उन्होंने उन्हें अलर्ट रहने और जरूरी राहत एवं बचाव कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखी जाएं।

नायडू ने अधिकारियों को कहा कि जान को नुकसान और फसल एवं संपत्ति को नुकमान कम करने के लिए हर कदम उठाए जाएं। तमिलनाडु सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक निचले और जोखिम वाले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए बंदोबस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। आवाश्यक भोजन, पानी और अन्य बंदोबस्त के साथ राहत केंद्रों को तैयार रखा जाएगा। आवश्यकतानुसार सेना, नौसेना, वायुसेना और तट रक्षक को अलर्ट रखा गया है। तमिलनाडु सरकार ने लोगों से भारी बारिश के दौरान घरों में रहने को कहा है। विज्ञप्ति के मुताबिक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और रेसक्यू सेवाओं के कर्मियों को पहले ही तैयार रहने की स्थिति में रख दिया गया है और जरूरत के मुताबिक उनका फौरन उपयोग किया जाएगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, चेन्नई का तट पार करने से पहले इस चक्रवात के कमज़ोर हो जाने का अनुमान है। चक्रवाती तूफ़ान वरदा से निपटने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समंदर में नहीं जाने को कहा गया है। वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाक़ों में आज सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ़्तर बंद रहेंगे। आंध्र सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है। चक्रवाती तूफान वरदा के पुदुच्चेरी के तट तक भी पहुंचने की संभावना है। वरदा को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। वहीं पुदुच्चेरी के कराईकल में वरदा तूफान के चलते भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार ने लोगों से अपील की वे आज घरों से निकलने से बचें. वहीं तूफ़ान को देखते हुए प्रशासन ने भी सही तैयारियां पूरी कर ली हैं। चक्रवात वरदा के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एनडीआरएफ की टीमें पहले ही तैनात हो गईं हैं। 40 सदस्यों की एक टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर पहुंच कर अपनी तैयारी पूरी कर ली। वहीं एनडीआरएफ की 7 टीमों को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, टाडा, सलूरपेटा, ओंगले, चित्तोर, विशाखापट्टनम में तैयात किया है। जबकि तमिलनाडु में 6 टीमें तैनात की गई हैं, जिनमें 3 टीम चेन्नई के लिए रवाना हुईं है। भारतीय मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के अनुसार, इस समय बेहद उग्र चक्रवाती तूफान वरदा कमजोर होकर उग्र चक्रवाती तूफान ही बनेगा। चेन्नई, तिरूवल्लूर और कांचीपुरम जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। इन क्षेत्रों के कई हिस्सों में सुरक्षात्मक उपाय के तहत बिजली आपूर्ति स्थगित की गई है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से पहले यह अनुमान जताया गया था कि यह अपनी तीव्रता को कम करते हुए कमजोर होकर एक चक्रवाती तूफान बन जाएगा। सुबह साढ़े नौ बजे चक्रवात चेन्नई से 105 किलोमीटर पूर्व—पूवोर्त्तर में केंद्रित रहा। ऐसी संभावना है कि जब यह जमीन तक पहुंचेगा, तो इसकी हवाओं की गति 100—110 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। झोंकों की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। एक बेहद तेज चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की गति 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है। तेज चक्रवाती तूफान में हवा की गति 110 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख