ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

चेन्‍नई: तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन राव के घर पर आयकर विभाग ने बुधवार को छापा मारा है। छापे की कार्रवाई आज (बुधवार) सुबह साढ़े पांच बजे से जारी है। जानकारी के अनुसार चेन्‍नई के अन्ना नगर के उनके आवास पर छापेमारी के अलावा 10 अन्य जगहों पर भी कार्रवाई जारी है। राव के आवास पर आज तड़के इनकम टैक्‍स अधिकारियों की टीम पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू कर दी। आईटी अधिकारियों की टीम लगातार उनसे पूछताछ कर रही है। कालेधन के शक और कर चोरी मामले में आयकर विभाग ने तमिलनाडु के मुख्‍य सचिव पीआरएम राव के बेटे के खिलाफ चेन्नई एवं अन्य स्थलों पर छापे मारे हैं। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने आज तमिलनाडु के प्रधान सचिव पी राम मोहन राव के बेटे और अन्य संबंधियों के खिलाफ कर चोरी मामले में जांच के लिए एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। तमिलनाडु और पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई यह छापेमारी सुबह छह बजे शुरू हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कुल 13 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि ये परिसर राव के बेटे और उनके अन्य संबंधियों से जुड़े हैं। Ads by ZINC ऐसा माना जा रहा है कि राज्य की राजधानी के प्रधान सचिव का आधिकारिक आवास भी इस अभियान के दायरे में लाया गया है। राव को राज्य सरकार ने इसी साल जून में राज्य का शीर्ष अफसरशाह नियुक्त किया था।

नमक्कल/चेन्नई: गले एवं फेफड़े के संक्रमण के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पार्टी के कोषाध्यक्ष एवं उनके बेटे एम के स्टालिन ने यह जानकारी दी। स्टालिन ने नमक्कल में पार्टी द्वारा छात्रों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘कलाइगनार (करूणानिधि) का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुझे बताया कि पार्टी अध्यक्ष बिल्कुल ठीक हैं और मुझसे चिंता ना करने के लिए कहा।’ उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उनसे कहा कि वह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नमक्कल जा सकते हैं क्योंकि ‘द्रमुक अध्यक्ष बिल्कुल ठीक हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है।’

इरोड: पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनकी कार से 2,000 रुपये के करीब 37 लाख रुपये जब्त किये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कल रात गोबीचेट्टिपलायम-मोदाचुर मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान यह जब्ती की गयी। उन्होंने बताया कि कार में कपड़े के एक बैग में 36.9 लाख रुपये के नोट मिले और वाहन में सवार सभी पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान शक्तिवेल, मनोज, सुरेश सेंथिल कुमार और सबरी के रूप में की गयी है। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे यह पैसा गोबीचेट्टिपलायम में अच्छे लाभ पर कुछ ‘समृद्ध’ व्यक्तियों के लिए नोटबंदी वाले नोट को बदलने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी पांचों व्यक्तियों, उनकी कार और जब्त किये गये नोटों को आज आयकर विभाग के अधिकारियों को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया।

चेन्‍नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अब उनकी करीब सहयोगी शशिकला का ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का महासचिव बनना तय हो गया है। पार्टी ने कहा है कि शशिकला के नाम का ऐलान जल्‍द हो सकता है। बता दें कि जयललिता के निधन के बाद से ही शशिकला को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा कि यह साफ है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी। मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की तरफ से पार्टी की कमान शशिकला को संभालने की अपील के बाद इस मुद्दे पर एआईएडीएमके के अन्य मंत्रियों और सांसदों ने शशिकला के नाम पर अपना समर्थन दिया। पिछले हफ्ते से पार्टी में एक धड़े के नेता और कार्यकर्ता जो शशिकला के हाथ नेतृत्व की कमान देने का समर्थन कर रहे थे वह उनकी तस्वीरों को हर जगह लगा रहे थे। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, एआईएडीएमके के पार्टी कार्यकर्ता टी. शशिकला से इस बात की अपील करते हैं कि जो अम्मा ने मार्ग दिखाया है उस पर पार्टी की कमान लेकर आगे बढ़ें। हालांकि शशिकला ने पार्टी पर अपनी पकड़ लगातार मजबूत की है। जयललिता की मौत के बाद ओ पन्नीरसेल्वम को जहां आनन-फानन में मुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्नाद्रमुक महासचिव को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था। यह साफ है कि जो पार्टी का महासचिव होगा, वहीं तमिलनाडु की राजनीति में अन्नाद्रमुक का असली चेहरा होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख