ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

इरोड: पुलिस ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनकी कार से 2,000 रुपये के करीब 37 लाख रुपये जब्त किये। पुलिस ने शनिवार को बताया कि कल रात गोबीचेट्टिपलायम-मोदाचुर मुख्य सड़क पर वाहन जांच के दौरान यह जब्ती की गयी। उन्होंने बताया कि कार में कपड़े के एक बैग में 36.9 लाख रुपये के नोट मिले और वाहन में सवार सभी पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान शक्तिवेल, मनोज, सुरेश सेंथिल कुमार और सबरी के रूप में की गयी है। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे यह पैसा गोबीचेट्टिपलायम में अच्छे लाभ पर कुछ ‘समृद्ध’ व्यक्तियों के लिए नोटबंदी वाले नोट को बदलने के लिए ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी पांचों व्यक्तियों, उनकी कार और जब्त किये गये नोटों को आज आयकर विभाग के अधिकारियों को पूछताछ के लिए सौंप दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख