चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद अब उनकी करीब सहयोगी शशिकला का ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का महासचिव बनना तय हो गया है। पार्टी ने कहा है कि शशिकला के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है। बता दें कि जयललिता के निधन के बाद से ही शशिकला को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। एआईएडीएमके के प्रवक्ता सी. पोन्नियन ने संवाददाताओं से कहा कि यह साफ है कि चिनम्मा (शशिकला) पार्टी की अगली महासचिव होंगी। मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम की तरफ से पार्टी की कमान शशिकला को संभालने की अपील के बाद इस मुद्दे पर एआईएडीएमके के अन्य मंत्रियों और सांसदों ने शशिकला के नाम पर अपना समर्थन दिया। पिछले हफ्ते से पार्टी में एक धड़े के नेता और कार्यकर्ता जो शशिकला के हाथ नेतृत्व की कमान देने का समर्थन कर रहे थे वह उनकी तस्वीरों को हर जगह लगा रहे थे। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से ट्वीट कर कहा गया, एआईएडीएमके के पार्टी कार्यकर्ता टी. शशिकला से इस बात की अपील करते हैं कि जो अम्मा ने मार्ग दिखाया है उस पर पार्टी की कमान लेकर आगे बढ़ें। हालांकि शशिकला ने पार्टी पर अपनी पकड़ लगातार मजबूत की है। जयललिता की मौत के बाद ओ पन्नीरसेल्वम को जहां आनन-फानन में मुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्नाद्रमुक महासचिव को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था। यह साफ है कि जो पार्टी का महासचिव होगा, वहीं तमिलनाडु की राजनीति में अन्नाद्रमुक का असली चेहरा होगा।
गौर हो कि एआईडीएमके की महासचिव और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 6 दिसंबर को निधन हो गया था।