ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दो दिन के दौरे पर हैं. वो शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। उन्हें यहां रविवार को एक रैली को भी संबोधित करना है। पीएम के तेलंगाना दौरे के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य के सीएम केसीआर से खासे नाराज दिख रहे हैं। इसकी वजह सीएम केसीआर द्वारा पीएम की अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर ना जाने को बताया जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा और टीआरएस के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। दरअसल, तेलंगाना के सीएम पीएम मोदी की अगवानी की बजाय विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की अगवानी के लिए चले गए थे। उनके द्वारा पीएम को इग्नोर करना भाजपा नेताओं को रास नहीं आया। लिहाजा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने केसीआर पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि, भाजपा के आरोपों पर तेलंगाना सरकार के मंत्री ने भी पलटवार किया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध करते-करते विपक्षी पार्टियां देश का विरोध करने लगी हैं।

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह राज्य में अपनी सरकार गिराने के लिए भाजपा का इंतजार करेंगे। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का स्वागत करते हुए कहा, "मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं। मैं आजाद हो जाऊंगा और फिर केंद्र में आपकी सरकार गिरा दूंगा।"

केसीआर ने कहा कि तेलंगाना में बैठे केंद्रीय मंत्री अब दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद तेलंगाना में टीआरएस सरकार के गिरने का समय आ गया है। केसीआर ने कहा, "देश में जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है। ऐसे में हमें चुप नहीं रहना चाहिए। हमें बदलाव की जरूरत है, लेकिन बदलाव के नाम पर कुछ भी नहीं। हमें भारतीय राजनीति में गुणात्मक बदलाव लाने की जरूरत है।"

केसीआर और उनके मंत्री यशवंत सिन्हा की अगवानी करने के लिए बेगमपेट हवाई अड्डे पर गए थे। यशवंत सिन्हा की अगवानी करने जा रहे केसीआर ने यह कहकर हलचल मचा दी कि वह पीएम मोदी की अगवानी नहीं करेंगे।

हैदराबाद: तेलंगाना के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने शनिवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा आज हैदराबाद में बैठक करने वाली है। ऐसे में बैठक से पहले हैदराबाद के भव्य कार्यालय भवनों की तस्वीरें शेयर करते हुए केटीआर ने राष्ट्रीय पार्टी पर कटाक्ष किया। राव ने ट्वीट में भाजपा का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने "व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी कार्यकारी परिषद की बैठक" और "झुमला जीवी" जैसे शब्दों का उपयोग किया, जिससे उनका अर्थ स्पष्ट हो गया। बता दें कि "व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी" एक ऐसा शब्द है, जो अफवाह फैलाने या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फेक जानकारी के प्रसार के लिए उभरा है। इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर विपक्षी दलों द्वारा भाजपा पर तंज कसने के लिए किया जाता है।

केटीआर जो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं ने भी आने वाले भाजपा नेताओं को तेलंगाना सरकार द्वारा लागू की जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं और योजनाओं को सीखने की सलाह दी। राव ने ट्वीट में कहा, "हमारी दम बिरयानी और ईरानी चाय का आनंद लेना न भूलें।"

हैदराबाद: लोकसभा उपचुनाव में भाजपा ने यूपी की दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा ने आजमगढ़ और रामपुर सीट पर जीत का परचम लहराया है। वहीं यूपी उपचुनाव नतीजों पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव के नतीजे स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की काबिलियत नहीं है।

ओवैसी ने रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी जिम्मेदार ठहराया। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, अखिलेश यादव में इतना अहंकार है कि वह लोगों से मिलने तक नहीं जाते। मैं देश के मुसलमानों से अपील करूंगा कि वे अपनी एक राजनीतिक पहचान बनाएं। ओवैसी ने ट्वीट किया, 'रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में भाजपा को हराने की न तो काबिलियत है और ना क़ुव्वत।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख