हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को कहा कि जैसे हालात हैं उससे तो ये साफ है कि देश में फिलहाल 'अघोषित अपातकाल' चल रहा है। केसीआर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो क्लिप भी चलाया। इस क्लिप में पीएम मोदी डॉलर के मुकाबले रुपये के लगातार गिरने की बात कर रहे हैं। चंद्रशेखर राव
केसीआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर आरोप लगाया कि आज उन नेताओं पर रेड नहीं पड़ता जो दूसरी किसी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो जाए। जैसे हालात हैं ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार की जगह देश को अब कोई नई सरकार चाहिए। मैं तो इंदिरा गांधी का धन्यवाद करता हूं, जिनमें इतनी तो हिम्मत थी कि वो देश में कहकर आपातकाल लगा रही थी। केसीआर ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया। जिसमें नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी।
केसीआर ने कहा कि जस्टिस सूर्याकांत और पारदीवाला को सलाम करता हूं। भारत को बचाए रखने के लिए आप ऐसे ही काम करते रहें। देश की न्याय व्यवस्था ही देश को इन देशद्रोही, शैतान और तानाशाह से बचा सकती है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी मैंने आपके सामने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो चलाया था, जिसमें वो उस समय की यूपीए सरकार से रुपये की गिरती वैल्यू पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन आज जब रुपये की वैल्यू प्रति डॉलर के मुकाबल 80 रुपये हो गई है तो वो एक शब्द बोलने को तैयार नहीं हैं।