ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

पठानकोट: गणतंत्र दिवस के दिन पंजाब के पठानकोट रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने उस जगह को खाली कराने के बाद तलाशी अभियान शुरु कर दिया। आईजी लोकनाथ अंगरा ने बताया कि हम लोगों को नहीं लगता कि यह कुछ खतरनाक है लेकिन हमलोग कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं। सेना का बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है। जांच के बाद डीआईजी (सीमा क्षेत्र) कुंवर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि संदिग्ध बैग में विस्फोटक नहीं है। गौरतलब है कि जनवरी के पहले सप्ताह में एयर फोर्स बेस पर आतंकी हमले से पठानकोट सुर्खियों में आ गया था।

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को देखने अस्पताल गए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीने में बेचैनी और बुखार की शिकायत के बाद बादल को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक दिन के चंडीगढ़ दौरे को खत्म करने के बाद नई दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने बादल से मुलाकात की और उनसे उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली। चंडीगढ़ से ही फ्रांस के राष्ट्रपति फांस्वा ओलोंद ने तीन दिन की भारत यात्रा की शुरुआत की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने बादल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कुछ मिनट अस्पताल में बिताए।

चंडीगढ़: पंजाब विश्वविद्यालय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी एवं अन्य को चेयर प्रोफेसरशिप की पेशकश की है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने चेयर प्रोफेसरशिप की पेशकश जाने-माने अर्थशास्त्री प्रो. योगेंद्र के अलघ और पद्म भूषण से सम्मानित इला भट्ट को भी की है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पंजाब यूनिवर्सिटी सिंडीकेट ने शनिवार को सिंह, सत्यार्थी, अलघ और भट्ट को क्रमश: विश्वविद्यालय में जवाहर लाल नेहरू चेयर, लाल बहादुर शास्त्री चेयर, डॉ. मनमोहन सिंह चेयर और महात्मा गांधी चेयर का चेयर प्रोफेसर नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

गुरदासपुर: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज (गुरूवार) सुबह पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया जहां दो जनवरी को वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद से बल हाई अलर्ट पर है । अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की टीम ने आज सुबह बामियाल क्षेत्र के नजदीक कम से कम तीन घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी । इस पर बीएसएफ कर्मियों ने गोलीबारी की । उन्होंने कहा, ‘‘एक घुसपैठिया मारा गया है, जबकि दो अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमा से वापस भाग गए । घटना वाला इलाका ताश क्षेत्र कहलाता है जो पठानकोट में बामियाल के नजदीक गुरदासपुर सेक्टर में पड़ता है।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख