ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

बठिंडा (पंजाब): पंजाब के बठिंडा जिले के एक व्यक्ति ने अपनी आठ महीने की बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार का बदला लेने के लिए 17 वर्षीय आरोपी के दोनों हाथ काट दिए। पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ अप्रैल, 2014 में बलात्कार हुआ था। पीड़िता और आरोपी दोनों कोटली अब्लु गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया, बठिंडा जिला अदालत में मंगलवार की सुनवायी के बाद पीड़िता के पिता ने आरोपी को अपनी बाइक पर साथ चलने को कहा, ताकि वे वापस जाते हुए रास्ते में समझौते की बात कर सकें। पुलिस ने बताया कि जब दोनों झुम्बा गांव पहुंचे तो पीड़िता के पिता ने किशोर को कथित रूप से पेड़ से बांध दिया और उसकी दोनों कलाइयां काट दीं। उसने किशोर को और भी जख्म दिए। पुलिस ने बताया कि किशोर को भटिंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

अटारी: पाकिस्तान की एक जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए भारतीय कैदी किरपाल सिंह का शव आज यहां लाया गया और उसे भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। शव से दिल और अमाशय (पेट) जैसे अंग गायब थे। अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस बल ने किरपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पोस्टमार्टम जांच में पाया गया कि उसका दिल और पेट गायब था। हालांकि शव पर किसी तरह की अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं पाई गई। बल ने कहा कि ब हम उसके गुर्दे, लीवर और इन दोनों अंगों के नमूने प्रयोगशाला की जांच के लिए अमृतसर से बाहर भेजेंगे ताकि उसकी मौत से जु़ड़े और तथ्यों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पाया गया कि पाकिस्तान ने पोस्टमार्टम के दौरान गुर्दे और लीवर का कोई नमूना नहीं लिया था जो मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जरूरी है। बल ने कहा कि पाकिस्तान ने अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं भेजी है। इससे पहले दिन में किरपाल का शव उसके परिवार वालों की मौजूदगी में यहां लाया गया।

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल में 'दूरदृष्टि की कमी' है और आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मुख्यमंत्री बनने के बाद दिल्ली के लोगों से किए वादों को पूरा नहीं किया। अमरिंदर ने छात्रों के साथ 'कॉफी विद कैप्टन' के अंतिम चरण के दौरान कहा, 'केजरीवाल के पास दूरदृष्टि नहीं है और वे ऐसे वादे करते हैं जो अदूरदर्शी हैं और जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता। पंजाब के लोग ऐसे आईएएस अधिकारी नहीं चाहेंगे जो धरने पर बैठें। अगर आज चुनाव हो जाए तो केजरीवाल हार जाएंगे।' दिल्ली में केजरीवाल के 'लोकलुभावन कदमों' पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाए कि वह लोगों को हर कदम पर 'मूर्ख' बना रहे हैं।

उग्गी (जालंधर): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौकापरस्त करार देते हुए पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी संयोजक राज्य में केवल सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश को हर मोर्चे पर बदनाम कर रहे हैं। पंजाब में किसानों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने जालंधर के उग्गी गांव पहुंचे सुखबीर ने संवाददाताओं से कहा, 'केजरीवाल का पंजाब से कोई लेना-देना नहीं है। वह केवल यहां सत्ता हथियाने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। सतलज यमुना लिंक नहर के बारे में यहां आकर उन्होंने कहा कि पंजाब के पास पानी नहीं है और एक बूंद पानी बाहर नहीं जाना चाहिए।' सुखबीर ने आरोप लगाया, 'दिल्ली पहुंचते ही इस मसले पर उनका सुर बदल गया और सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ उन्होंने हलफनामा तक दायर कर दिया। केजरीवाल की अलग-अलग समय में आस्था बदलती रहती है। केजरीवाल का इतिहास झूठ बोलने का रहा है। इससे सभी अवगत हैं।' केजरीवाल को ‘सिख विरोधी’ करार देते हुए सुखबीर ने कहा, 'दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गुरुद्वारा शीशगंज में बुलडोजर भेजकर वहां के प्याउ को तुड़वा दिया। इससे बड़ा सिख धर्म विरोधी आचरण और क्या हो सकता है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख