ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चंडीगढ़: पंजाब में धार्मिक ग्रंथ अपमान मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव को संगरूर कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। पंजाब पुलिस ने आप विधायक नरेश यादव को आज (सोमवार) संगरूर कोर्ट में पेश किया। पंजाब पुलिस ने नरेश यादव को सिखों के धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया था। पंजाब की पुलिस ने कल रात आप विधायक नरेश यादव को गिरफ्तार किया जिन पर मालेरकोटला में 24 जून को धर्मग्रंथ की कथित तौर पर अपमान करने का मामला दर्ज है। पंजाब पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी के बाद कल रात ही एम्स में उनका मेडिकल परीक्षण कराया। उसके बाद रात करीब 12:30 बजे पुलिस उन्हें लेकर संगरूर के लिए रवाना हुई थी। पंजाब पुलिस के आईजी (पटियाला जोन) परमजीत सिंह उमरा नांगल ने कहा था, ‘हमने आप  विधायक नरेश यादव को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया। उन्हें सोमवार को मालेरकोटला अदालत में पेश किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस की एक टीम को यादव को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली रवाना किया गया था। नांगल ने कहा कि यादव की गिरफ्तारी के लिए मालेरकोटला अदालत से गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया था। महरौली से विधायक यादव पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।

जालंधर: देश भर में बढ़ते दलित अत्याचार के मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यहां कहा है कि आसमान छूती महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टाक बाजार में क्यों नहीं उतार रही है। ‘हल्के विच कैप्टन’ कार्यक्रम के तहत जालंधर जिले के कारतारपुर विधानसभा क्षेत्र में आए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कमरतोड़ महंगाई के लिए केंद्र सरकार से कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं का बफर स्टाक पड़ा हुआ है और महंगाई रॉकेट की गति से बढ़ रही है तो सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए इस स्टाक को बाजार में क्यों नहीं जारी कर रही है।’’ कैप्टन ने कहा, ‘‘बफर स्टॉक इसी आपात स्थिति के लिए सुरक्षित रखा जाता है। अब अगर आवश्यक वस्तुओं को बाजार में नहीं उतारा गया तो कब उतारा जाएगा। रिकॉर्ड तोड़ महंगाई के कारण आम आदमी पर भारी आर्थिक दवाब है और सरकार इस मामले में अबतक निष्क्रिय क्यों है इससे मैं आश्चर्यचकित हूं।’’ इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देशभर में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और प्रधानमंत्री की इस मामले पर चुप्पी रहस्यमय लगती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि गुजरात सहित पूरे मुल्क में दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है।’’ लोकसभा में पंजाब के अमृतसर का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन ने केंद्र की सरकार को चेताया कि वह जाति और सांप्रदायिक आधार पर लोगों का बंटवारा न करे।

लुधियाना: आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपनी "जन-विरोधी" नीतियों से पंजाब को बर्बाद कर रही है और बादल पिता-पुत्र राज्य में माफिया की सरपरस्ती कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाए, "अकाली-भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार और बेवकूफाना नीतियों से पंजाब को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार से पहले पंजाब लगभग हर क्षेत्र में देश में एक नंबर पर था।" सिंह ने बादल पिता-पुत्र पर नशा, भूमि, परिवहन, बालू, कंकड़, केबल और भर्ती माफिया की सरपरस्ती करने का आरोप लगाया और दावा किया कि इसने लोगों की जिंदगी बदहाल कर दी है और किसान खुदकुशी के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। उन्होंने यहां सुरेन्द्ररनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि बादल पिता-पुत्र 'आप' नेताओं के खिलाफ झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 'आप' में अनुभव की कमी के अकाली नेताओं और अमरिन्दर सिंह के आरोपों पर उन्होंने कहा, "पार्टी के पास स्मार्ट प्रशासन की, शानदार स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रदान करने की, टैक्स घटाने की और परियोजनाओं में धन बचाने की कला है जिसे आप सरकार ने दिल्ली में साबित किया है।"

अमृतसर: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए कहा कि वह एक 'नौसिखिया पार्टी' है, जिसे न तो किसी धर्म के रिवाजों की परवाह है और न ही देश की सुरक्षा की चिंता है। दरबार साहिब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सुखबीर ने कहा कि सोशल मीडिया पर संसद की सुरक्षा के ब्योरे से जुड़ा वीडियो टेप जारी करने की 'आप' के सांसद भगवंत मान की हरकत संसद की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसी थी। सुखबीर ने कहा, 'शिरोमणि अकाली दल के किसी सांसद ने ऐसी हरकत की होती तो पार्टी ने सख्त कार्रवाई की होती, लेकिन 'आप' का नेतृत्व उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की बजाय उनके बचाव में आ गया, जो दिखाता है कि 'आप' के तार अलगाववादी ताकतों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतें दिन-रात पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने में लगी हुई हैं, लेकिन शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी गठबंधन की सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके करीब सात लाख नौजवानों का डोप टेस्ट किया जाएगा और इसके नतीजे पंजाब-विरोधी ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा होगा, जो पंजाबियों को बदनाम करने पर तुले हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख