ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

चंडीगढ: आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीतिक व्यंग्यकार और अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी को सुच्चा सिंह छोटेपुर के स्थान पर रविवार को पार्टी की पंजाब इकाई का संयोजक नियुक्त किया। छोटेपुर को हाल ही में एक वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पद से हटा दिया गया था जिसमें चुनाव का टिकट देने के बदले उन्हें कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखाया गया है। पार्टी ने एक विज्ञप्ति में घुग्गी को पंजाब संयोजक नियुक्त करने की जानकारी दी। विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने घुग्गी के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी है और वह जल्दी ही कार्यभार संभाल लेंगे।

मुक्तसर (पंजाब): पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ‘आवाज-ए-पंजाब’ को ‘असंतुष्ट और अवसरवादी नेताओं’ का समूह बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यह ‘बिना किसी विचारधारा की प्रतिबद्धता वाली’ पार्टी है और पंजाब की राजनीति पर इसका बमुश्किल कोई असर होगा। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह और लुधियाना के विधायक बंधु ‘बलविंदर बैंस व सिमरजीत सिंह बैंस ने ‘पंजाब को बचाने के उद्देश्य’ से अपना खुद का राजनीतिक दल ‘आवाज-ए-पंजाब’ बनाने का निर्णय किया है। बादल ने कहा, ‘राजनीतिक पटल पर एक अन्य मोर्चा होने के अलावा इसका राज्य की राजनीति पर बमुश्किल कोई असर होगा।’ यहां लांबी विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोगों के पास समय है और उन्होंने फिर से अकाली-भाजपा गठबंधन की विकासोन्मुखी नीतियों में भरोसा जताया है।’

चंडीगढ़: हाल में राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने वाले पूर्व भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होने के उसके प्रलोभन को खारिज करते हुए अपने खुद के राजनीतिक दल आवाज ए पंजाब का गठन करने का फैसला किया है। वह अकाली दल के निष्कासित नेताओं के साथ मिलकर नये दल का गठन करेंगे। हाल में अकाली दल से निलंबित किए गए परगट सिंह ने कहा, हमने पंजाब को बर्बाद करने वाली सभी ताकतों से लड़ने के लिए नये मोर्चे के गठन का फैसला किया है। अगले तीन-चार दिन में किसी जगह पर नये मोर्चे से जुड़ी औपचारिक घोषणा की जाएगी, और इस बारे में जल्द ही फैसला किया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि आप के साथ बातचीत नाकाम होने के बाद सिद्धू ने समान विचारधारा वाले लोगों के साथ मिलकर दल के गठन का फैसला किया और जालंधर के निलंबित अकाली विधायक परगट सिंह तथा लुधियाना के बैंस बंधुओं - समरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस के साथ एक बैठक की। बैंस बंधु निर्दलीय विधायक हैं। सत्तारूढ़ अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्र्रेस को कड़ी टक्कर देकर पंजाब में चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबला बनाने वाली आप इस घटनाक्रम से स्तब्ध है क्योंकि भाजपा छोड़ने के बाद सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के लिए बातचीत चल रही थी। लुधियाना दक्षिण के निर्दलीय विधायक बलविंदर बैंस ने भी पीटीआई-भाषा से कहा, हमने संयुक्त रूप से आवाज ए पंजाब नाम के एक नये मंच का गठन किया है।

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को नकद राशि लेने संबंधी स्टिंग ऑपरेशन के मामले में आज पद से हटा दिया। इस आशय का फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक में लिया गया। उनके खिलाफ अपने ही कार्यकर्ता से नकद लेने तथा अन्य शिकायतें पार्टी को मिली थीं जिन पर कमेटी ने चर्चा की। कमेटी के फैसले के अनुसार वह अब जांच पूरी होने तक पार्टी के संयोजक पद पर नहीं रहेंगे। इस बीच छोटेपुर से इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया और कहा कि फिलहाल उन्हें कमेटी के फैसले पर कुछ नहीं कहना। उधर बैठक में छोटेपुर के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल बैठाया गया है। पैनल के सदस्य पंजाब के सह प्रभारी एवं विधायक जरनैल सिंह तथा जसबीर सिंह होंगे। पैनल की जांच तक छोटेपुर संयोजक पद से हटे रहेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि पंजाब के नेताओं ने एक पत्र लिखकर केजरीवाल से प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने की मांग की थी। छोटेपुर पर पार्टी कार्यकर्ता से नकद लेने का आरोप है। पार्टी नेतृत्व को पिछले कुछ महीनों से छोटेपुर के बारे में ऐसी शिकायतें मिल रही थीं। छोटेपुर ने कहा कि मेरे साथी ही बेबुनियाद तथा निराधार आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख