ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब इकाई के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को नकद राशि लेने संबंधी स्टिंग ऑपरेशन के मामले में आज पद से हटा दिया। इस आशय का फैसला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक में लिया गया। उनके खिलाफ अपने ही कार्यकर्ता से नकद लेने तथा अन्य शिकायतें पार्टी को मिली थीं जिन पर कमेटी ने चर्चा की। कमेटी के फैसले के अनुसार वह अब जांच पूरी होने तक पार्टी के संयोजक पद पर नहीं रहेंगे। इस बीच छोटेपुर से इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया और कहा कि फिलहाल उन्हें कमेटी के फैसले पर कुछ नहीं कहना। उधर बैठक में छोटेपुर के खिलाफ स्टिंग आपरेशन के मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पैनल बैठाया गया है। पैनल के सदस्य पंजाब के सह प्रभारी एवं विधायक जरनैल सिंह तथा जसबीर सिंह होंगे। पैनल की जांच तक छोटेपुर संयोजक पद से हटे रहेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि पंजाब के नेताओं ने एक पत्र लिखकर केजरीवाल से प्रदेश संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को हटाने की मांग की थी। छोटेपुर पर पार्टी कार्यकर्ता से नकद लेने का आरोप है। पार्टी नेतृत्व को पिछले कुछ महीनों से छोटेपुर के बारे में ऐसी शिकायतें मिल रही थीं। छोटेपुर ने कहा कि मेरे साथी ही बेबुनियाद तथा निराधार आरोप लगाकर मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

आप के दिल्ली के नेता पंजाब के लोगों तथा नेताओं पर भरोसा करते ही नहीं। आप पार्टी जनता तथा कार्यकर्ताओं को दरकिनार करके कैसे आगे बढ़ सकेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख