ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में आज (मंगलवार ) अमृतसर की जिला अदालत के समक्ष पेश होंगे । आप की विधिक इकाई के प्रमुख हिम्मत सिंह शेरगिल ने सोमवार को कहा, ''15 अक्‍टूबर को पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने केजरीवाल (निजी) पेशी से छूट ले ली थी ।'' आप की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में शेरगिल ने कहा कि केजरीवाल अदालत में पेश होंगे । 20 मई को मजीठिया ने केजरीवाल और आप के दो अन्य नेताओं के खिलाफ अमृतसर की अदालत में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दायर किया था कि आप मादक पदार्थ मुद्दे पर आधारहीन आरोप लगाकर उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल करने पर तुली हुई है ।

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस की बातचीत नहीं हो रही और पार्टी का कोई भी सदस्य उनके संपर्क में नहीं है। हालांकि उन्होंने सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि वह ‘बिना किसी शर्त’ के पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अमरिंदर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंजाब चुनाव अभियान के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए अपने घर पर पंजाब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद यहां यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में कांग्रेस में शामिल हुए दूसरे नेताओं की तरह सिद्धू भी बिना किसी शर्त के हमारा हिस्सा बन सकते हैं।’ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्ध सहित कोई भी बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो सकता है। अब तक ना तो कांग्रेस के किसी भी सदस्य ने सिद्धू से बात की है और ना ही सिद्धू ने कांग्रेस से संपर्क किया है।’

लुधियाना: महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। केजरीवाल के खिलाफ उस समय नारेबाजी की गई जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का व्यापार घोषणा पत्र जारी करने के बाद कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे। पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त के बावजूद जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लीना ताप्ति की अगुवाई में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। पिछले महीने पंजाब के दौरे पर निकले केजरीवाल को युवा अकाली दल और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से यहां रेलवे स्टेशन पर विरोध का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढाते हुए कहा कि उनका पार्टी में शामिल होने के लिए ‘स्वागत’ है। उसने जोर देकर कहा कि उसके पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह भी इस रुख से सहमत हैं। सिद्धू के पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच, सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और माना जाता है कि दोनों के बीच पंजाब की राजनीतिक स्थिति के अलावा इस मुद्दे पर भी बात हुई। सूत्रों ने कहा कि माना जाता है कि सिंह ने पंजाब में पार्टी की संभावनाओं और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में चर्चा की। पंजाब में सत्ता में लौटने के प्रयास में जुटी कांग्रेस अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयास में है और सिद्धू को एक असरदार प्रचारक के रूप में देख रही है जो ऐसे समय लोगों तक पहुंचने में मदद करे जब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झांेक रखी है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने इस मुद्दे पर कई वालों के जवाब में कहा, ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है। यह उनकी तरफ से बुद्धिमानी वाला फैसला होगा।’ उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू कांग्रेस नेतृत्व और मूल्यों को स्वीकारते हैं तो उनकी तरफ से यह बुद्धिमानी वाला फैसला होगा और हम उनकी बुद्धिमत्ता का स्वागत करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख