ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

मोहाली: पंजाब के मोहाली में 2000 के नकली नोटों का एक ऐसा रैकेट पकड़ा गया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। मोहाली में 21 साल के बीटेक स्टूडेंट्स अभिनव वर्मा और उसकी 20 साल की कजिन विशाखा वर्मा ने एक स्कैनर के जरिए करीब 3 करोड़ कीमत के 2000 के नकली नोट छाप लिए। क्योंकि लोगों को नए नोट की पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए इन दोनों ने करीब 2 करोड़ के नोट मार्किट में चला भी दिए। मोहाली में सामने आया 2000 के नकली नोट छापने और मार्केट में चला देना का देश का अब तक का सबसे बड़ा मामला है। अभिनव और विशाखा ने सिर्फ एक कंप्यूटर और एक स्कैनर के जरिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने न सिर्फ नोट छापे बल्कि लोगों से पुराने नोट लेकर उन्हें नकली नोट दिए जिसके बल्दे में 30% कमीशन भी लिया। मान लीजिए एक करोड़ की ब्लैकमनी (500-1000) के नोट व्हाइट करना है तो ये दूसरी पार्टी को 70 लाख ही देते थे। ये दोनों 1 करोड़ के असली नोट देकर 70 लाख के नकली नोट पकड़ा देते थे। ये लोग 2000 के नोटों की गड्डियों में ऊपर के दो नोट असली रखते थे जिससे किसी को भी शक न हो। पुलिस के मुताबिक उन्हें कई दिनों से इस बात की सूचना मिल रही थी कि कोई युवक-युवती लग्जरी गाड़ी में ब्लैक मनी को व्हाइट करने का काम कर रहे हैं। लग्जरी गाड़ी और उसके ऊपर लालबत्ती देख पुलिस वाले भी उनकी तलाशी लेने या उन पर किसी तरह का शक करने से हिचकते थे।

चंडीगढ़: पंजाब में नाभा जेल के सहायक अधीक्षक एवं मुख्य वार्डन सहित तीन व्यक्तियों को रविवार को जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में आपराधिक षड्यंत्र के लिए गिरफ्तार किया गया। वहीं पंजाब एवं दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने केएलएफ प्रमुख हरमिंदर मिंटू से मंगलवार को पूछताछ की जो जेल से फरार होने वाले कैदियों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि सहायक जेल अधीक्षक भीम सिंह, मुख्य वार्डन जगमीत सिंह और मिठाई दुकान मालिक तेजिंदर शर्मा को जेल से फरार होने के मामले में उकसाने एवं आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। सिंह ने कैदियों से उनके जेल से फरार होने के एक दिन पहले कथित तौर पर मुलाकात की थी और उसके मोबाइल फोन को जेल से फरार होने का षड्यंत्र रचने के लिए इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में 29 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इन लोगों में जेल के नौ अधिकारी भी शामिल हैं। इस बीच दिल्ली एवं पंजाब पुलिस की एक संयुक्त टीम ने खालिस्तान लिबरेशन फंट्र आतंकवादी मिंटू से पूछताछ की। मिंटू को सोमवार को दिल्ली स्थित निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया था। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी कि नाभा जेल में मिंटू की मोबाइल फोन तक पहुंच थी। सूत्रों ने कहा, ‘वह दावा कर रहा है कि वह एक समान मोबाइल फोन था जिसका इस्तेमाल अन्य कैदी भी करते थे।’

चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने नाभा जेल से कैदियों के फरार होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की और आरोप लगाया कि यह एक ‘गहरी साजिश’ का परिणाम है जो खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिन्टू की गिरफ्तारी के साथ ‘गहरा’ गई है। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब पुलिस डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने पहले ही मामले में साजिश और मिलीभगत की बात स्वीकार की है। ऐसे में इस मामले की जांच पंजाब पुलिस से कराए जाने के बजाय एक स्वतंत्र जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।’’ अमरिंदर सिंह ने सतारूढ़ अकालियों पर ‘आसन्न हार को देखते हुए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का सहारा’ लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यहां पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘जेल पर हमले की घटना से राज्य सरकार की तरफ भी अंगुली उठी है।’’ पटियाला जिले के नाभा जेल से नाटकीय रूप से फरार हो जाने के 24 घंटे के भीतर मिन्टू की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरिंदर ने इस गिरफ्तारी के साथ मामले को रफा-दफा करने के प्रयास पर चेतावनी दी और मामले की पूरी जांच की मांग की. मिन्टू पांच अन्य कैदियों के साथ कल फरार हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से मिली-भगत का एक मामला है.’’ उन्होंने कहा कि मिन्टू को दिल्ली में गिरफ्तार किए जाने के कारण सीबीआई और आईबी के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस को मजबूती देते हुए भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सोमवार को अकाली विधायक परगट सिंह के साथ इस विपक्षी पार्टी में शामिल हो गई। प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, सिद्धू के शामिल होने की बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है क्योंकि पार्टी नेताओं ने कहा कि अपनी पत्नी के कांग्रेस में जाने पर वह भी जल्द ही इसका अनुकरण करेंगे। सिद्धू के बारे में पूछे जाने पर उनकी पत्नी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘हम दो जिस्म, एक जान हैं। इसलिए जिस्म जान के बगैर नहीं रह सकता। उसे अपनी जान के साथ रहना होगा।’ पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह और पार्टी की प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी की मौजूदगी में यहां पार्टी मुख्यालय में कौर कांग्रेस में शामिल हुईं। कौर ने कहा, ‘हम एक जान हैं और आपको जल्द ही पता चल जाएगा। जान से जिस्म अलग नहीं रह सकता।’ यही सवाल किए जाने पर अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू मुंबई में हैं और वह जल्द ही आएंगे जिसके बाद उनके साथ चर्चा होगी। ‘लेकिन उनकी पत्नी के कांग्रेस में आने पर, मैं आश्वस्त हूं कि वह भी जल्द ही शामिल हो जाएंगे।’ अमरिंदर ने कहा कि कौर और परगट का कांग्रेस में आधिकारिक रूप से वह स्वागत करते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे आगामी चुनाव लड़ेंगे, कौर और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने कहा कि वे बेशर्त पार्टी में शामिल हुए हैं और पार्टी नेतृत्व जो कुछ फैसला करेगा उसका पालन करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख