ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

फरीदकोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पंजाब के मालवा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ करारा हमला बोलते हुए उसे 'बाहरी' करार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सीमाई राज्य होने के कारण पंजाब में यदि किसी 'बाहरी' की सरकार आती है तो इससे न सिर्फ राज्य के लोगों को तकलीफ होगी, बल्कि पूरे देश को संकट का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान, भारत को बर्बाद करने के लिए पंजाब की जमीन का इस्तेमाल करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन की सरकार की वकालत करते हुए पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को ऐसी गठबंधन सरकार की जरूरत है, जो देश की सुरक्षा की गारंटी दे सके। उन्होंने चेताया कि यदि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन के अलावा किसी और पार्टी की सरकार आ गई तो पंजाब के साथ-साथ पूरे देश को 'संकट' का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब में पहली बार किस्मत आजमा रही 'आप' को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा, इस चुनाव में पंजाब को बर्बाद करने के लिए यह (आप) राज्य की कीमत पर अपनी ही दुनिया बनाने के लिए बेकरार है।

ऐसे सपने पालने वालों को वापस दिल्ली भेज देना चाहिए, जहां से वे आए हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे पहले 'आप' से यह सवाल पूछें कि दिल्ली में उन्होंने कौन से वादे निभाए और किन जिम्मेदारियों को पूरा किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'उनसे पहले उस जगह (जहां से वे चुने गए हैं) पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने को कहें। वे दिल्ली के लोगों से किए वादे पूरे करें।' मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के नौजवानों को आतंकी रंग से रंगने का पाप किया है। वहीं बिना नाम लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "एक दल के नेता पंजाब के सभी युवकों को नशेड़ी बता करके बदनाम करने का काम कर रहे हैं।" पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की धरती पर जल्द ही इथेनॉल बनाने के कारखाने लगेंगे। पंजाब में आज एक अकेला अकाली दल है जो किसानों से जुड़ा हुआ दल है। आज केंद्र में भाजपा और अकाली गठबंधन की ऐसी सरकार है जो किसानों को केंद्र में रखते हुए योजनाएं बनाने का काम कर रही है। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को मतदान होने हैं। इस बार मुख्य मुकाबला अकाली दल-भाजपा गठबंधन, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख