ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

बठिंडा (पंजाब): मौड़ मंडी विस्फोट में घायल तीन बच्चों के दम तोड़ने के कारण हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। पुलिस को विस्फोट में आईईडी के इस्तेमाल का अंदेशा है और जांच में सहयोग के लिए एनएसजी की सेवाएं मांगी गई हैं। चुनावी राज्य में मतदान से कुछ दिन पहले हुई इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार हरमिंदर सिंह जस्सी के चुनाव प्रचार के तहत मौड़ मंडी में एक कार्यक्रम स्थल के निकट मंगलवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बठिंडा के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने आज बताया कि लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गई। उसकी पहचान सौरभ सिंगला (13) के तौर पर हुई। इससे पहले रिपनदीप (9) और जपसिमरन (14) की सीएमसी अस्पताल में मौत हो गई थी, जहां इन्हें विस्फोट की घटना में घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था। अभी 13 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से तीन की हालत नाजुक है। पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विस्फोट स्थल का जायजा लिया। अरोड़ा ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री का पता लगाने के लिए गृह मंत्रालय से विशेषज्ञ भेजने को कहा गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया, डीजीपी ने कहा कि इस हादसे में एक प्रेशर कुकर फटा जबकि दूसरा मौके से बरामद हुआ।

मामले की जांच के लिए एक फोरेंसिक दल मौके पर पहुंच गया है। घटना के आतंकी पहलू पर उन्होंने कहा कि इस समय यह कहना ठीक नहीं होगा। हम इस आशंका से इनकार नहीं कर रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस से कार विस्फोट पर एक रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की ताकि राज्य में चुनाव शांतिपूर्वक हो सकें। इस बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने विस्फोट के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वह राज्य में खालिस्तान कमांडो जैसी उग्रवादी ताकतों को बढ़ावा देते रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख