ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

नई दिल्ली: सतलुज यमुना लिंक मामले में जल बंटवारे के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि पंजाब सरकार को एकतरफा कानून बनाने का अधिकार नहीं है। इसलिए सतलुज-यमुना लिंक पर निर्माण कार्य जारी रहेगा। गौरतलब है कि पंजाब ने वर्ष 2004 में इस फैसले को रद्द कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने यह फैसला सुनाया है। सतलुज यमुना संपर्क नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब अन्य राज्यों के साथ हुये समझौते से एकतरफा निर्णय करके बाहर नहीं जा सकता। कोर्ट ने सतलुज यमुना संपर्क नहर मामले में राष्ट्रपति द्वारा भेजे गये सवालों का नकारात्मक जवाब देते हुये कहा कि इस तरह अन्य राज्यों के साथ जल बंटवारे का समझौता रद्द करने का पंजाब का कानून अवैध है। सतलज यमुना कनाल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अमरिंदर सिंह ने लोकसभा से और कांग्रेस विधायकों ने सामूहिक रूप से पंजाब विधानसभा से इस्तीफा दिया । जल बंटवारे को लेकर इस विवाद में पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने आदेश में कहा कि नहर की जमीन किसानों को देना गलत है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि समझौता रद्द करने का अधिकार पंजाब को नहीं है। न्यायमूर्ति ए आर दवे की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय एक संविधान पीठ ने 12 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में आज (मंगलवार ) अमृतसर की जिला अदालत के समक्ष पेश होंगे । आप की विधिक इकाई के प्रमुख हिम्मत सिंह शेरगिल ने सोमवार को कहा, ''15 अक्‍टूबर को पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने केजरीवाल (निजी) पेशी से छूट ले ली थी ।'' आप की ओर से यहां जारी एक विज्ञप्ति में शेरगिल ने कहा कि केजरीवाल अदालत में पेश होंगे । 20 मई को मजीठिया ने केजरीवाल और आप के दो अन्य नेताओं के खिलाफ अमृतसर की अदालत में यह आरोप लगाते हुए एक मामला दायर किया था कि आप मादक पदार्थ मुद्दे पर आधारहीन आरोप लगाकर उनके और उनके परिवार की छवि धूमिल करने पर तुली हुई है ।

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू से कांग्रेस की बातचीत नहीं हो रही और पार्टी का कोई भी सदस्य उनके संपर्क में नहीं है। हालांकि उन्होंने सिद्धू की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कहा कि वह ‘बिना किसी शर्त’ के पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अमरिंदर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पंजाब चुनाव अभियान के कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए अपने घर पर पंजाब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने के बाद यहां यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में कांग्रेस में शामिल हुए दूसरे नेताओं की तरह सिद्धू भी बिना किसी शर्त के हमारा हिस्सा बन सकते हैं।’ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्ध सहित कोई भी बिना किसी शर्त के कांग्रेस में शामिल हो सकता है। अब तक ना तो कांग्रेस के किसी भी सदस्य ने सिद्धू से बात की है और ना ही सिद्धू ने कांग्रेस से संपर्क किया है।’

लुधियाना: महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने रविवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और काले झंडे दिखाए। केजरीवाल के खिलाफ उस समय नारेबाजी की गई जब वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का व्यापार घोषणा पत्र जारी करने के बाद कार्यक्रम स्थल से निकल रहे थे। पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त के बावजूद जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लीना ताप्ति की अगुवाई में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की। पिछले महीने पंजाब के दौरे पर निकले केजरीवाल को युवा अकाली दल और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से यहां रेलवे स्टेशन पर विरोध का सामना करना पड़ा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख