ताज़ा खबरें
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

अमृतसर: कांग्रेस नेता नवजोत कौर ने शुक्रवार को कहा कि उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ‘एक-दो दिनों’ में इस पार्टी में शामिल होंगे और यदि पंजाब में कांग्रेस सरकार बनाती है तो उन्हें राज्य में ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका देने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू एक-दो दिनों में कांग्रेस में शामिल होंगे। उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है क्योंकि वह एक स्टार प्रचारक के तौर पर पूरे राज्य में इस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।’ कौर ने कहा कि राहुल गांधी ने गुरुवार को नयी दिल्ली में एक बैठक में सिद्धू को आश्वासन दिया कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें ‘एक महत्वपूर्ण भूमिका’ दी जाएगी।

 

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब के लिए 23 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। अकाली दल से पार्टी में शामिल हुए कई नेताओं को इसमें जगह मिली है। राज्य में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने राज्य विधानसभा की कुल 117 सीटों में से 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। बीती रात सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इसे मंजूरी दी थी। अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए कमलजीत सिंह करावल आत्मा नगर से चुनाव लड़ेंगे। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के रिश्तेदार हरमिंदर सिंह जस्सी को मौर सीट से उतारा गया है। फिरोजपुर से मौजूदा अकाली सांसद शेर सिंह गुबाया के बेटे देविन्दर गुबाया को फजिल्का सीट से टिकट मिला है। भाकपा के पूर्व नेता नाथू राम भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं जो बल्लुआना से जबकि जालंधर से लोकसभा सदस्य संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कमलजीत कौर चौधरी को फिल्लौर सीट से उतारा गया है। पूर्व मंत्री जोगिन्दर सिंह मान फगवाड़ा सीट से और पांच बार विधायक रहे राकेश पांडे लुधियाना उत्तर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व मंत्री लाल सिंह के बेटे राजिन्दर सिंह को सामना सीट से टिकट दिया गया है। सनौर सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। वहां से लाल सिंह मौजूदा विधायक हैं। पार्टी ने घोषणा की है कि एक परिवार से सिर्फ एक सदस्य को टिकट मिलेगा और इस पर कोई समझौता नहीं होगा।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान करना शुरू कर दिया है। भाजपा ने गुरुवार को पंजाब के लिए 17 उम्मीदवारों की पहली सूची कर दी है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी. नड्डा ने आज पंजाब के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए राजिंदर मोहन सिंह चीना को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा पंजाब में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और बाकी सीटों उसके वरिष्ठ सहयोगी शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेंगे। राज्य विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं। भाजपा ने पंजाब में 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की आज घोषणा की लेकिन उसने उन छह अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की, जहां मौजूदा विधायक पार्टी से ही हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि उनमें से कुछ का नाम इस बार सूची में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है। इन छह सीटों में से चार सीटों का प्रतिनिधित्व शिअद भाजपा सरकार के मंत्री कर रहे हैं। इनमें से दो विधायकों को इस बार सूची से बाहर रखा जा सकता है क्योंकि उनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और कुछ अन्य को इस चुनाव में कमजोर दावेदार समझा जा रहा है। पंजाब में शिअद भाजपा गठबंधन 10 वर्ष के शासन के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहा हैं केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि शेष उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। नड्डा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सचिव भी हैं। जिन 17 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें पांच मौजूदा विधायक हैं।

बटाला: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पंजाब की शिअद-भाजपा सरकार ने उद्योग को बर्बाद कर दिया है और वादा किया कि चार फरवरी के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर एक उद्योगपति को राज्य का वित्त मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने बटाला में व्यापारियों की एक सभा में कहा, ‘यदि आप चुनकर सत्ता में आयी तो नयी सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए किसी उद्योगपति या व्यापारी को वित्तमंत्री के रूप में मंत्रिमंडल में शामिल करेगी क्योंकि व्यापार प्रकाश सिंह बादल के शासन में बर्बाद हो गया है।’ बटाला एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र है और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अपनी पार्टी के प्रदेश संयोजक गुरप्रीत सिंह घुग्गी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां आए हैं। घुग्गी बटाला से चुनाव लड़ रहे हैं। सिसोदिया ने कहा, ‘हमने दिल्ली में इंसपेक्टर राज खत्म कर दिया है जिसके कारण व्यापार में वृद्धि हुई है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख