ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान कल शनिवार को 10:30 बजे गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने चुने गए विधायकों संग बैठक की और दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि मेरी एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका काम भी करना। आप पंजाबियों के एमएलए हो, सरकार पंजाबियों ने बनाई है।

उन्होंने कहा कि आज मैं जब दिल्ली जा रहा था, रास्ते मे हार पहनाते हुए एक आदमी ने कहा कि हमें किसी ने इज्जत ही नहीं दी, जिस पटवारी, पुलिसवाले को मर्जी हुई थप्पड़ मार दिया, चालान कर दिया। इसपर मैं बहुत स्ट्रिक्ट रहूंगा। हमें वहां जाकर काम करना है, जहां जाकर वोट मांगे हैं। जीतकर यह नहीं कहना कि चंडीगढ़ आओ, सरकार पिंडों (गांवों) से, वार्डों से चलेगी। उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं करना है। अरविंद केजरीवाल का भी यही मैसेज है। स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंडस्ट्री, हमारे 17 मंत्री बनाए जा सकते हैं, बाकी 75 जिन्हें मंत्री नहीं बनाएं वो नाराज न हों, मंत्री का काम सबको करना है।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हाथों कांग्रेस की करारी हार के बाद राज्‍य पार्टी प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए। उन्‍होंने कहा कि यह बदलाव की राजनीति हैं। संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'मैं नए सिस्‍टम में प्रवेश के इस शानदार फैसले के लिए पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं।' यह पूछे जाने पर कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख रहते हुए वे यह बात कैसे कह सकते हैं, तो सिद्धू ने कहा कि लोगों ने बदलाव को चुना है और वे कभी गलत नहीं होते। लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है। हमें इसे विनम्रता से स्‍वीकार करना चाहिए और इसके आगे सिर झुकाना चाहिए।

चेहरे पर निराशा के कोई भाव न दिखाते हुए सिद्धू ने कहा कि पंजाब का उत्‍थान उनका मिशन है और वे इससे न कभी भटके हैं और न भटकेंगे। दार्शनिक अंदाज में उन्‍होंने कहा, 'जब एक योगी धर्मयुद्ध पर होता है, तो सभी बंधनों से परे होता है। उसे मृत्‍यु का भी भय नहीं होता। मैं यहां पंजाब में हूं और यही रहूंगा। जब किसी का बड़ा उद्देश्‍य होता है और वह पंजाब से प्‍यार करता है तो जीत या हार की परवाह नहीं करता।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जबर्दस्त जीत के साथ ही पार्टी के दो उम्मीदवार दिग्गज उम्मीदवारों को हराकर बड़े धुरंधर बनकर उभरे हैं। आप की जीवन ज्योत कौर ने अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया को हराया है। कौर ने मीडिया से कहा, "यह पंजाब के लोगों की जीत है। मेरे टिकट की घोषणा 3 दिसंबर के आसपास हुई थी। घर-घर जाकर प्रचार के दौरान मुझे सकारात्मक संकेत मिले कि पंजाब ने राजनीति को पहचान लिया है।"

दूसरा चौंकाने वाला एलान भदौर से आया जब आप के लाभ सिंह उगोके ने जोरदार जीत दर्ज की, उन्होंने मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को लगभग 40,000 मतों के अंतर से हराया।  आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में बड़े जनादेश के लिए लोगों का धन्यवाद किया और ज्योत कौर व लाभ सिंह उगोके का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आम आदमी कैसे बदलाव ला सकता है।

नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की धमाकेदार जीत पर राज्‍य के वोटरों का धन्‍यवाद दिया। केजरीवाल ने कहा, 'पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया। वी ऑल लव यू पंजाब।' उन्‍होंने कहा कि सुखबीर बादल, अमरिंदर सिंह, नवजोत सिद्धू और चन्‍नी साहब सब हार गए। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में आप की जीत के साथ शहीदे आजम भगत सिंह का सपना पूरा हो रहा है। 'आप' प्रमुख ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज स्‍थापित करेंगे। ऐसे में हम स्‍टूडेंट को यूक्रेन नहीं जाना पड़ेगा। यूपी में क्रांति आई थी और अब पंजाब में क्रांति हुई है। अब पूरे देश में क्रांति लाने का समय आ गया है। उन्‍होंने सभी महिलाओं, युवाओं और किसानों से आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ने की अपील की। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्‍नी की हार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'चन्‍नी को ऐसी उम्‍मीदवार ने हराया है जो मोबाइल रिपेयर शॉप में काम करती है।'

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि देश के लोग खड़े हो जाओ। आज़ादी का 75 वां साल 'इंकलाब' के नाम है। ये शहीद भगत सिंह और बाबा साहब अंबेड़कर के सपनों को साकार करने का साल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख