चंडीगढ़: पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 6 बजे तक राज्य में कुल 64.3 फीसदी मतदान की खबर है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा मानसा में वोटिंग हुई। यहां पर 73.45 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम मोहाली में 53.10 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में सुबह 9 बजे तक करीब पांच फीसदी और 11 बजे तक 17.77 फीसदी ही वोटिंग हुई थी। हालांकि, दोपहर बाद पोलिंग बूथों पर धीमी रफ्तार से वोटिंग हुई। मतदाता शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आज राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1304 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर रहे हैं। इस बीच, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला से अपनी जीत का भरोसा जताया है और कहा है कि पूरे राज्य में उनका गठबंधन जीतेगा। कैप्टन ने ये भी दावा किया कि इस चुनाव में पूरे राज्य से कांग्रेस का सफाया हो जएगा।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पिता प्रकाश सिंह बादल और पत्नी हरसिमरत कौर के साथ मुक्तसर में वोट डाला। इस दौरान प्रकाश सिंह बादल ने दावा किया कि अकाली दल और बसपा गठबंधन 80 सीटें जीतेगा।
एक पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के आरोप में एक्टर सोनू सूद की गाड़ी को मोगा पुलिस ने जब्त कर लिया है। हालांकि, इस घटना की किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। सोनू सूद की गाड़ी को मोगा के सिटी 1 थाने मे लाया गया। जिस टाइम पुलिस ने गाड़ी को हिरासत मे लिया सोनू सूद गाड़ी मे मौजूद थे।
पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. इसी दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे घोषित होंगे।