ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

जालंधर: पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम को कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया को गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार शाम स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गईं। इस फायरिंग में कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया को कई गोलियां लगीं। यह देख दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई। कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे।

वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायल खिलाड़ी को एक चार पहिया वाहन में रखकर अस्पताल ले गए। हालांकि, ज्यादा खून बह जाने से उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर और अस्पताल में पहुंच गई हैं।

हलवारा (पंजाब): संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) में जबरदस्त फूट पड़ गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद मुल्लांपुर दाखा के गुरशरण कला भवन में आयोजित मोर्चे की पहली बैठक से 11 संगठनों ने किनारा कर लिया। बैठक में सभी 32 संगठनों को पहुंचने का संदेश भेजा गया था। उसमें से 18 संगठनों के नेता बैठक मे मौजूद रहे। तीन संगठनों ने फोन पर अपनी सहमति दे दी।

तीन से चार घंटा चली बैठक मे जबरदस्त हो हल्ला मचता रहा और कई मुद्दों पर किसान नेता आपस मे जुबानी तौर पर भिड़ते रहे। इस बैठक मे 14 मार्च को दिल्ली में होने जा रही संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्र स्तरीय बैठक की तैयारी, समीक्षा और एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। बीकेयू पंजाब के रूलदू सिंह मानसा ने कहा कि लखीमपुर खीरी मे किसानों को कार से कुचलने के मामले में सरकारी गवाहों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने के बाद पीड़ित परिवारों और गवाहों की जान को खतरा बढ़ गया है लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर एक और लखीमपुर जैसी घटना का इंतजार कर रही है।

नई दिल्ली: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान ने आज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 10 मार्च को पंजाबियों ने जो रिकॉर्ड तोड़ डाला उसकी दुनियाभर में चर्चा है। सत्तर साल से सब जो बार-बारी से लूट रहे थे, उनको आपने 50-50 हज़ार से हराया है। 20 फरवरी से 10 मार्च तक ये लोग अपना दिल बहला रहे थे कि आप (आप) की सरकार नहीं आएगी। एकता बनाए रखना, हमने पहले दिन से काम शुरू कर दिया है।

भगवंत मान ने कहा कि 122 लोगों की सिक्योरिटी घटाई गई है, 403 पुलिस वाले 27 गाड़ी थाने में वापस आ गए। पहले ही दिन फैसला होगा कि किसी भी सरकारी दफ़्तर में सीएम की फ़ोटो नहीं, भगत सिंह और बाबा साहब की फ़ोटो लगेगी। उन्होंने कहा कि सीएम साहब (अरविंद केजरीवाल) ने एक लाइव प्रोग्राम में लिखकर दिया था कि चन्नी दोनों सीटों से हार रहे हैं। मैंने लिखकर दिया था कि बादल परिवार के पांच लोग हारेंगे। 16 तारीख को शपथ ग्रहण है। यह पहले राजभवन में होता था, अब भगत सिंह के गांव में होगा।

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिले। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

16 मार्च को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

वह 16 मार्च को 12:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में भगवंत मान पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गये हैं। पंजाब में बनने वाली सरकार में मंत्री पद के लिए हरपाल सिंह चीमा, अमन अरोड़ा, बलजिंदर कौर, सरवजीत कौर मनुके, गुरमीत सिंह मीत हेयर, बुद्ध राम, कुंवर विजय प्रताप सिंह, जीवनज्योत कौर और डॉ चरणजीत सिंह समेत आप के कई विधायकों के नाम चर्चा में हैं।

भगवंत मान ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है। भगवंत मान नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख