ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

कोलकाता: भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इशारों में कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल शायद ही पूरा कर पाए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनावों से पहले खुद को एक ''वैकल्पिक ताकत के तौर पर तैयार करने का अनुरोध किया। लोकसभा चुनावों के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों और प्रदेश कार्यालय पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ''अहंकारी प्रशासक करार देते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया।

विजयवर्गीय ने यहां बैठक के इतर संवाददाताओं से कहा, ''हम नहीं जानते कि तृणमूल कांग्रेस सरकार 2021 तक बंगाल में बनी रहेगी या नहीं। उन्होंने कहा, ''हम यह चाहते हैं लेकिन हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि वह ऐसा कर पाएगी क्योंकि जनता और पार्टी नेता सरकार के कामकाज से नाराज हैं। बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर भाजपा को जीत मिली है। तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर 22 रह गई हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जयश्री राम के नारों के बहाने उठाए गए सियासी बवाल के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर शायराना अंदाज में पलटवार किया है। ईद के मौके अल्पसंख्यकों को मुबारकबाद देते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के भाईचारे पर भी शायरी कही। बुधवार को ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान।

उन्होंने कहा कि हम लोग अपने इस प्यारे हिंदुस्तान की रक्षा करेंगे। विरोधियों को शायराना अंदाज में ही चेताया कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। कहा कि यह हमारा नारा है। अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप लोगों ने एक महीने तक रमजान किया, रोजा रखा। इतनी तकलीफ के साथ अल्लाह को याद किया। आज आसमां भी आपके साथ है। आप डरो मत, आप बिखरो मत, आप आगे बढ़ो। आप भी इंसान की इंसानियत के लिए काम करो।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है। मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता की उत्तरी कोलकाता के दमदम क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कार्यकर्ता की पहचान निर्मल कुंडू के तौर पर हुई है। तीन बाइक सवार हमलावरों ने उनके सिर में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी। कुंडू वार्ड छह के अध्यक्ष थे जो दमदम नगर निगम क्षेत्र में आता है। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हाथ है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान दमदम में भाजपा और टीएमसी के बीच करीबी लड़ाई देखी गई है। यहां टीएमसी के सौगत रॉय ने भाजपा के सामिक भट्टाचार्य को बहुत कम वोटों के अंतर से हराया था। इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि उत्तरी 24 परगना के निमता में एक टीएमसी नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कुंडू के सिर में गोली लगी थी उन्हें निजी अस्पताल लेकर जाया गया। घटना के बाद से इलाके में तनाव है।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 भले ही खत्म हो चुके हों, मगर पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के बीच अब भी सियासी खींचतान जारी है। भाजपा के जयश्रीराम वाले पोस्टकार्ड के जवाब में ममता बनर्जी की टीएमसी ने भी पीएम मोदी को दस हजार पोस्टकार्ड्स भेजे हैं। दमदम के टीएमसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10000 पोस्टकार्ड भेजे हैं, जिन पर वंदे मातरम, जय हिंद और जय बंगला लिखा है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, पीएम मोदी को भेजे गए पोस्ट कार्ड पर साउथ दमदम नगर निगम के चेयरमैन डी बनर्जी ने कहा कि 'हम यह दिखाना चाहते हैं कि लोगों के दिमाग में क्या है। हम नहीं चाहते हैं कि हम उनकी गाड़ी के पास जाएं और चिल्लाएं।' बता दें कि पिछले काफी समय से बंगाल में जय श्री राम के नारे को लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच में विवाद है। कई बार ऐसी खबरें आईं कि जय श्री राम का नारा सुन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख