ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत

कोलकाता: बिधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक दिन पहले ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस शासित बिधाननगर नगर निगम (बीएमसी) द्वारा उन्हें हटाने के लिए जारी किये गये बैठक के नोटिस को रद्द कर दिया था। दत्ता राजरहाट-न्यू टाउन से तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी हैं। उनका पार्टी नेतृत्व के साथ गतिरोध चल रहा है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है। दत्ता ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बीएमसी अध्यक्ष और आयुक्त को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

हाई कोर्ट ने बुधवार को यह निर्देश भी दिया था कि दत्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही के लिए दो दिन के अंदर नये सिरे से नोटिस जारी किया जाए। दत्ता ने हाई कोर्ट में नगर निगम आयुक्त द्वारा उन्हें दिये गये नोटिस को चुनौती दी थी। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि उन्हें मेयर के पद से हटाने की कोशिश निजी अहम को संतुष्ट करने के लिए सत्ता हस्तांतरण का कुटिल तरीका है। इससे पहले नौ जुलाई को दत्ता को नोटिस जारी किया गया था।

नई दिल्ली: फिल्मी सितारों से लेकर टीवी सितारों से सजी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को टक्कर देने के लिए अब भाजपा ने ठान लिया है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने भी टीएमसी की तरह सेलिब्रिटी राजनीति शुरू कर दी है। गुरुवार को अभिनेत्री परनो मित्रा समेत 12 बंगाली एक्टर्स भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। बंगाल में पार्टी इकाई के प्रमुख दिलीप घोष और संबित पात्रा की उपस्थिति में बंगाल के इन टीवी सितारों ने भाजपा का दामन थामा।

12 अभिनेता-अभिनेत्रियों का पार्टी में स्वागत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और नेतृत्व से राज्य के लोग काफी प्रेरित और प्रभावित हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को हुए सीटों के नुकसान के बाद लगातार नेताओं के रूप में नुकसान हो रहा है। टीएमसी के कई विधायक और नेता पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऋषि कौशिक, कंचना मोइत्रा, रुपांजना मित्रा और बिश्वजीत गांगुली समेत कई दिग्गज टीवी और फिल्म स्टार भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली।

कोलकाता: कोलकाता में शनिवार शाम को करीब छह बजकर 40 मिनट पर पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन में एक व्यक्ति का हाथ ट्रेन के गेट पर फंस गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। यह घटना उस समय घटी जब व्यक्ति प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी ट्रेन चलने लगी। इस दौरान उसका हाथ ट्रेन के दरवाजे के बीच फंस गया। घटना के बाद मेट्रो स्टेशन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद आसपास भीड़ जमा होने लगी।

मेट्रो अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक जांच समिति का गठन करने के साथ ही उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। यह टीम घटना से जुड़े हर पहलू की गहन छानबीन करेगी। मेट्रो में हुई इस घटना के बाद से घटनास्थल पर लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद से मेट्रो प्रशासन के अधिकारियों में भी अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है। रॉय के मुताबिक पश्चिम बंगाल के 107 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। तृणमूल कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आए मुकुल रॉय के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने वाले यह 107 विधायक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के हैं। रॉय ने कहा, "हमारे पास उनकी सूची तैयार है और वे हमारे संपर्क में हैं।"

लोकसभा चुनाव के बाद तेज हुआ दलबदल

लोकसभा चुनाव के बाद से अब तक पांच विधायक और 100 से ज्यादा पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलबदल करने वाले नेताओं पर कहा था कि कुछ नेता पैसा लेकर पार्टी छोड़ देते हैं तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है। उन्होंने कहा था कि भ्रष्ट और लालची भाजपा तृणमूल के कचरे को इकट्ठा कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख