ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक'ओ ब्रायन से सीबीआई ने शारदा पोंजी घोटाला मामले में शुक्रवार को यहां पूछताछ की। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेरेक'ओ ब्रायन से तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई है। बंगाली में प्रकाशित होने वाले इस मुखपत्र के डेरेक'ओ ब्रायन प्रकाशक हैं।

सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। उन्हें अगस्त के पहले सप्ताह में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था। इसके बाद राज्यसभा सदस्य ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था जो सात अगस्त को खत्म हुआ है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद का सत्र समाप्त होने के बाद ब्रायन शहर के सीजीओ परिसर में पूछताछ के लिए पहुंचे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब ठोस कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी। ग्रामीण बंगाल के करीब 1.35 करोड़ घर ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ योजना के दायरे में आते हैं। इस योजना का लक्ष्य सभी गांवों को दो अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करना है।

ममता ने शुक्रवार रात ट्वीट किया कि ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रामीण बंगाल अब खुले में शौच से मुक्त है। भारत सरकार ने हमारी इस उपलब्धि की पुष्टि की है। स्वच्छ एवं हरित वातावरण और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में यह हमारा अभियान था।’

कोलकाता: संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बाद कई मुस्लिम नेताओं में इसे लेकर भारी नाराजगी है। कई मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध के सुरों के बीच पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने तीन तलाक कानून को लेकर नाराजगी जताते हुए इसे इस्लाम पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है, यह इस्लाम पर हमला है। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। जब केंद्रीय समिति की बैठक होगी, तब हम आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी के बाद तीन तालाक एक दण्डनीय अपराध हो गया है। सरकार का राज्यसभा में बहुमत नही होने के बाद भी यह विधेयक 84 के मुकाबले 99 वोटों से राज्यसभा में पारित हुआ था। इल दौरान जेडीयू, अन्नाद्रमुक, बसपा, टीआरएस जैसे दल सदन में मौजूद नहीं थे। इससे पहले 2014 में मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन तलाक बिल लोकसभा में तीन बार पास होने के बावजूद राज्यसभा में खारिज हो चुका था, विधेयक आखिरकार मंगलवार को उच्च सदन में पास हुआ।

कोलकाता: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ईवीएम को लेकर तल्ख बयान दिया है। ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे राज ठाकरे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं है। राज ठाकरे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुंचे थे। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं यहां ममता से ईवीएम के मुद्दे पर मिलने आया था, मैंने उन्हें मुंबई में एक मोर्चा के लिए आमंत्रित किया है। ममता जी ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा- मैं हूं, ऐसा समझ लेना।

जब राज ठाकरे से पूछा गया कि क्या वह ईवीएम के मुद्दे को कोर्ट लेकर जाएंगे, उन्होंने जवाब दिया कि मुझे हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट या चुनाव आयुक्त से कोई उम्मीद नहीं है। दरअसल लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे और हाल ही में चुनावी प्रक्रिया में सुधार की मांग उठाई है। वहीं, मनसे प्रमुख ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख