कोलकाता: पश्चिम बंगाल विभानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुवेंदु अधिकारी के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। बता दें कि अधिकारी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने राज्य के परिवहन मंत्री का पद भी छोड़ दिया था। बिमान बनर्जी ने इस संबंध में कहा, 'मैंने पत्र (सुवेंदु अधिकारी का इस्तीफा) को देखा और पाया कि उस पर तारीख स्पष्ट नहीं थी। मुझे यह जानकारी नहीं दी गई थी कि उनका इस्तीफा सही और स्वतंत्र है। इसलिए इसे स्वीकार कर पाना संभव नहीं है। मैंने उनसे 21 दिसंबर को मेरे सामने पेश होने के लिए कहा है।'
कई मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे अधिकारी ने बीते बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। तृणमूल ने उनके इस्तीफे को पार्टी के साथ धोखेबाजी करार देते हुए कहा था कि जिन्हें मालूम है कि टिकट नहीं मिलेगा वह पार्टी छोड़ रहे हैं।
अधिकारी को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुवेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। वहीं, बंगाल के बाहर उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। बंगाल में अब वह बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलेंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुवेंदु की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फेसला किया गया है।