ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: कोलकाता में दुर्गा पूजा में ‘महिषासुर' की जगह महात्मा गांधी की तरह दिखने वाली एक प्रतिमा ने रविवार को राष्ट्रपिता की जयंती पर विवाद खड़ा कर दिया। दक्षिण पश्चिम कोलकाता के रूबी क्रॉसिंग के निकट, अखिल भारतीय हिंदू महासभा से जुड़े पूजा के आयोजकों ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस के निर्देशानुसार गांधी की तरह दिखने वाली मूर्ति के रूप में बदलाव कर दिया। आयोजकों ने कहा कि समानताएं होना ‘‘केवल एक संयोग'' था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था।

बंगाल के सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक, दुर्गा पूजा में इस साल एक कर्बसाइड पंडाल ने एक असंगत नोट पेश करने का प्रयास किया। शनिवार की शाम, शहर के लोग उस समय स्तब्ध रह गए, जब महात्मा गांधी जैसी एक आकृति को कोलकाता के एक कम फेमस पंडाल में राक्षस महिषासुर की तरह पेश किया पाया। पूजा का आयोजन एक दक्षिणपंथी समूह द्वारा किया गया था, जो नाथूराम गोडसे के फॉलोअर हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है। यह प्रस्ताव नियम 169 के तहत पारित किया गया। इसके साथ ही विधानसभा के अंदर पोस्टर लेकर धरना देने और नारेबाजी करने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि भाजपा विधायक पिछले कई दिनों से कथित भ्रष्टाचारी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में भी हंगामा किया था। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने धरने और प्रदर्शन पर रोक लगा दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा में पोस्टर बैनर लेकर ना ही कोई धरना दिया जाएगा और ना ही नारेबाजी होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित होती है। वहीं ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी अपेक्षा है कि पार्टी और सरकार को अलग-अलग रखकर प्रधानमंत्री मोदी काम करें और यही देश के लिए अच्छा होगा।

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक सहकारी समिति के चुनाव में रविवार को जीत दर्ज की। यह विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी का निर्वाचन क्षेत्र है. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा ने भेकुटिया समबेय कृषि समिति की 12 में से 11 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं एक सीट तृणमूल कांग्रेस के खाते में गई है। यह चुनाव रविवार को हुआ और इस दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं थीं।

चुनाव जीतने वाले भाजपा के एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने चुनाव में बाधा डालने के लिए बाहरी लोगों को लाने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

न्यूज चैनल पर प्रसारित तस्वीरों में एक स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य के साथ कुछ महिलाएं मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। बताया जाता है कि वह व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है। उसे नंदीग्राम पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बचाया।

कोलकाताः कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी का प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस की कई गाड़ियां फूंकी गईं और पथराव के जवाब में लाठीचार्ज हुआ। इस विरोध-प्रदर्शन को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि क्या होगा अगर बंगाल ने 'भोगी जी' अजय बिष्ट के मॉडल का इस्तेमाल किया। कल सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों में बुलडोजर भेज दिया? क्या बीजेपी तब भी अपनी नीति पर कायम रहेगी, या बदल देगी ? दरअसल, महुआ ने यूपी की योगी सरकार को लेकर तंज किया, जिसमें सार्वजनिक संपत्तियों का नुकसान करने वालों का घर गिराने के लिए बुलडोजर भेज दिया जाता है।

बता दें कि हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आपको बता दें कि मंगलवार को बीजेपी की तरफ से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सचिवालय तक मार्च निकाला गया था। इसको लेकर बड़ी संख्या में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कार्यकर्ता कोलकाता पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने इस मार्च को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए थे। जिस क्रम में कई जगहों पर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख