ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अबू ताहेर खान की कार की चपेट में आने से बुधवार को एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान अपनी कार से जा रहे थे। तभी उनकी कार ने मां के साथ बैंक जा रहे चार साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, मंत्री ने कहा कि बच्चा कार के सामने आ गया था।

हादसे को लेकर सांसद ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चा अचानक से गाड़ी के सामने आ गया था। गाड़ी जब तक कंट्रोल हो पाती, उसके पहले ही बच्चे को टक्कर लग गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीदी एक दुकान पर खड़ी होकर लोगों को पकौड़े दे रही हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, झारग्राम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और दुकान के अंदर जाकर लोगों को पकौड़े बांटना शुरू कर दिया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपने काफिले के साथ गुजर रही थीं। उनका काफिला जैसे ही पश्चिम बंगाल के झारग्राम के पास पहुंचा तो वहां रुक गईं। रुकने के बाद पास में एक चाय की दुकान के पास गईं और कमान अपने हाथ में ले लिया। ममता बनर्जी दुकान के अंदर चली गई व लोगों को आलू चाप (आलू के पकौड़े) बांटना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत बंगाल का बकाया पैसा रोक रही है। झारग्राम में एक आदिवासी आउटरीच कार्यक्रम में भाग लेते हुए, बंगाल की सीएम ने कहा कि 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना निधि अनिवार्य है। इसको लेकर एक साल पहले मैं पीएम से भी मिली, क्या अब मुझे आपके चरणों में गिरकर निवेदन करना चाहिए? बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "क्या हम लोकतंत्र में रह रहे हैं? या भारत 'एक पार्टी' वाला देश बन गया है?"

स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, "हमें हमारा बकाया दो। यह हमारा पैसा है, अन्यथा जीएसटी को खत्म करो। आपको हमें 100 दिन के रोजगार योजना के लिए हमारे बकाये का भुगतान करना होगा या फिर अपनी कुर्सी छोड़ दो।"

कोलकाता: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर विवादित बयान के चलते तृणमूल कांग्रेस और सुप्रीमो ममता बनर्जी चौतरफा घिरी हुई हैं। विपक्ष लगातार ममता से माफी की मांग कर रहा था। इस बीच सोमवार को ममता बनर्जी ने टीएमसी नेता अखिल गिरि के विवादास्पद बयान पर माफी मांग ली है। टीएमसी सुप्रीमो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा, 'वह बहुत अच्छी महिला हैं। वह बेहद प्यारी हैं। मैं अपने विधायक के शब्दों की निंदा करती हूं। मैं माफी मांगती हूं। जो अखिल ने किया, वह गलत है। अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो पार्टी ऐक्शन लेगी।'

अखिल गिरि ने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की थी। उन्होंने कहा था, 'हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते। हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?' अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राज्य मंत्री अखिल गिरि के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका दायर की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख