ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में त्योहारी सीजन में अब से सिर्फ ग्रीन पटाखों के लिए ही लाइसेंस दिया जाएगा। कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का अनुपालन सुनिश्चित करने की दिशा में बंगाल सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें सभी जिलाधिकारियों से त्योहारी सीजन में सिर्फ ग्रीन पटाखों का लाइसेंस जारी करने को कहा है।

फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी सर्विस डिपार्टमेंट ने 19 अक्टूबर को जारी अधिसूचना में कहा है कि राज्य में अगले आदेश तक ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और उन्हें जलाने पर ‘पूर्ण प्रतिबंध' लागू रहेगा।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि काली पूजा और दीवाली में शाम 8 बजे से रात 10 बजे तक, छठ पूजा के दौरान सुबह 6 से 8 बजे तक, क्रिसमस और नये साल की पूर्व संध्या पर रात 11:55 से 12:30 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार हमेशा से हमलावर रही हैं। ममता ने गुरुवार को कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्र पर तीखा हमला किया। विपक्षी पार्टियों और कई नेताओं के खिलाफ सीबीआई-ईडी की जांच को लेकर उन्होंने कहा, 'आज आप (बीजेपी) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे हैं। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके घर में दाखिल होंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी, वह दिन जल्द आएगा।'

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, 'क्या सोचते हैं ये लोग.... चार बाइक लेकर चलने से आंदोलन हो जाता है? क्या पुलिस को दो लाठी मारने से आंदोलन हो जाता है? क्या घर में बैठकर हिसाब-किताब और एजेंसियों को लगाने से आंदोलन होता है? आज आप पावर में हैं तो बहुत एजेंसी दिखाते हैं, कल जब पावर में नहीं रहेंगे तो एजेंसी कान पकड़कर बाहर खीचेंगी।' दरअसल, बीते कुछ महीनों में टीएमसी के कई नेताओं को ईडी और सीबीआई की तरफ से गिरफ्तार करने के बाद से ही ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर हमले बोल रही हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने और तेज कर दी है। इस मामले में अब टीएमसी के एक और विधायक माणिक भट्टाचार्य को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले मंत्री पार्थ चटर्जी को भी अरेस्ट किया गया था और उनके ठिकानों से करोड़ों रुपये की रकम बरामद की गई थी। माणिक भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के चेयरमैन थे। इसी साल जून में कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें पद से हटाया गया था। उन पर इस घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद मामला उच्च न्यायालय पहुंचा और वहीं पर यह आदेश दिए गए।

माणिक भट्टाचार्य टीएमसी के दूसरे विधायक हैं, जिन्हें ईडी ने इस मामले में अरेस्ट किया है। इससे पहले पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। वह टीएमसी के सीनियर नेताओं में से एक थे, लेकिन घिरने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी और मंत्री पद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ईडी ने पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दो फ्लैटों से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम बरामद की थी।

जलपाईगुड़ी: विजयदशमी के अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में कम से कम आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा कई अन्य लापता हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के तट पर विसर्जन के लिए एकत्र थे।

जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा ने मीडिया से कहा, ‘‘नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से लोग बह गए। अभी तक आठ शव बरामद किए गए हैं और 50 लोगों को बचाया गया है।'' उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल 13 लोगों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोदारा ने कहा, ‘‘एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल), एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है।''

राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक ने मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी है। बराइक मल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख