ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जाली रकम के प्रवाह और मवेशी की तस्करी की समस्या को रोकने के लिए केंद्र भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहा है। सिंह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘हम भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने पर विचार कर रहे हैं जिससे कि जाली नकदी और गौ तस्करी की समस्या को रोका जा सके।’ सिंह ने राज्य की सीमा के जरिए भारत में बांग्लादेशियों के घुसपैठ के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में अब तक हमने कोई कदम नहीं उठाया है। लेकिन, हम चाहते हैं कि बांग्लादेश के लोग बांग्लादेश में रहें और भारतीय भारत में रहें। बांग्लादेश हमारा पड़ोसी है और हमारा उनके साथ बहुत मित्रतापूर्ण संबंध है और हम इसे बनाए रखेंगे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख